इस हफ्ते लॉन्च होने को तैयार नए स्कूटर और मोटरसाइकिल , Indian, Ather से लेकर TVS तक कर रहे हैं तैयारी
Upcoming Two Wheeler launches देश में कई वाहन निर्माताओं की ओर से नए वाहनों को पेश और लॉन्च किया जाता है। अगस्त के नए हफ्ते में किस वाहन निर्माता की ओर से किस तरह के वाहन को किस सेगमेंट में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। किस तारीख को इनको लॉन्च किया जा सकात है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई तरह के स्कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। कई निर्माताओं की ओर से इन दोनों सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। अगस्त के नए हफ्ते में किस निर्माता की ओर से किस सेगमेंट में कौन से स्कूटर और मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Indian मोटरसाइकिल करेगी लॉन्च
प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता इंडियन की ओर से भारतीय बाजार में 25 अगस्त को चार से पांच नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इन मोटरसाइकिल में अलग अलग जरुरत के लिए अलग अलग मोटरसाइकिल होंगी, जिनमें INDIAN SCOUT SIXTY CLASSIC, INDIAN SCOUT SIXTY BOBBER, Indian Sport Scout SIXTY, INDIAN SUPER SCOUT और INDIAN 101 SCOUT शामिल हैं।
TVS लाएगी नया स्कूटर
टीवीएस मोटर्स भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करती है। निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि वह 28 अगस्त को नए स्कूटर को लॉन्च करेगी। यह स्कूटर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में होगा और इसका नाम TVS Orbiter हो सकता है। इसमें किस तरह की क्षमता की बैटरी और मोटर दी जाएगी, किस तरह के फीचर्स और रेंज को दिया जा सकता है अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
Ather भी करेगी लॉन्च
30 अगस्त को एथर अपना एथर डे मनाने की तैयारी कर रही है। इस दौरान निर्माता की ओर से नए इलेक्ट्रिक स्कूटर प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया जा सकता है। कुछ दिनों से निर्माता की ओर से नए स्कूटर स्कूटर प्लेटफॉर्म की झलक सोशल मीडिया पर टीजर जारी कर दी जा रही है। यह दिखाई देने में तो मौजूदा एथर 450 के प्लेटफॉर्म की तरह लग रहा है लेकिन इसमें एथरस्टेक के कुछ पार्ट्स के साथ ही अपडेटेड पावरट्रेन, इलेक्ट्रॉनिक्स को दिया गया होगा। इसके साथ ही उम्मीद है कि कुछ नए कॉन्सेप्ट वर्जन को निर्माता की ओर से इस मौके पर पेश किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।