Move to Jagran APP

दिल्ली का नया Urban Extension Road 2 जनवरी को होगा शुरू, केवल 20 मिनट में पूरी होगी 2 घंटे की यात्रा

Nitin Gadkari ने कहा है कि अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 अगले 2-3 महीने में खुल जाएगी। आम तौर पर यदि आप (लोग) दिल्ली आते हैं और फिर हवाई अड्डे पर जाते हैं तो 2 घंटे लगेंगे लेकिन इस सड़क के खुलने के बाद आप हवाई अड्डे तक केवल 20 मिनट में पहुंच सकते हैं। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 02 Oct 2023 03:00 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली का नया Urban Extension Road 2 जनवरी से शुरू हो जाएगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने प्राग में 27वीं विश्व सड़क कांग्रेस में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान आगामी Urban Extension Road 2 के बारे में घोषणा की है। उन्होने कहा कि ये अगले 2-3 महीनों में पब्लिक के लिए खुल जाएगा। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

केवल 20 मिनट में पूरा होगा 2 घंटे का सफर 

Nitin Gadkari ने कहा है कि अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 अगले 2-3 महीने में खुल जाएगी। आम तौर पर, यदि आप (लोग) दिल्ली आते हैं और फिर हवाई अड्डे पर जाते हैं तो 2 घंटे लगेंगे, लेकिन इस सड़क के खुलने के बाद, आप हवाई अड्डे तक केवल 20 मिनट में पहुंच सकते हैं।

अपने संबोधन के दौरान, गडकरी ने दिल्ली में एक प्रमुख रिंग रोड परियोजना, अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 के आसन्न उद्घाटन के बारे में खबर साझा की है। उन्होंने कहा कि अगले 2-3 महीनों के भीतर सड़क का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे शहर में यात्रा के समय में संभावित रूप से क्रांतिकारी बदलाव आएगा।

शहरी विस्तार रोड 2 के विकास से हवाई अड्डे और शहर के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यात्रा के समय और भीड़ में काफी कमी आने की उम्मीद है। इस परियोजना का उद्देश्य भारतीय राजधानी में कनेक्टिविटी बढ़ाना और यातायात की भीड़ को कम करना है।

ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की ओर भारत

मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि भारत ने अगले 3 से 4 वर्षों में दुनिया का नंबर एक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग केंद्र बनने का लक्ष्य रखा है। गडकरी ने कहा कि पिछले 9 साल में भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग का आकार 4.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 12.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मंत्री ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग ने देश के 4.5 करोड़ लोगों को नौकरियां दी हैं।

डीजल और पेट्रोल का इस्तेमाल होगा कम

नितिन गडकरी ने धीरे-धीरे डीजल और पेट्रोल के इस्तेमाल से दूर जाने की सरकार की रणनीति के बारे में भी बताया। उन्होने कहा कि नागपुर में सभी वाहन, जैसे- ट्रैक्टर, बसें और कारें बायो-सीएनजी के माध्यम से चल रही हैं। मेरा एक सपना है कि भारत को पेट्रोल और डीजल से छुटकारा मिले और इसे हासिल करना कठिन है, लेकिन असंभव नहीं है।