Hyundai Grand i10 की सामने आई खुफिया तस्वीर, इस महीने होगी लॉन्च
Hyundai Grand i10 का नया वर्जन इस साल अक्टूबर महीने में भारत में लॉन्च हो सकता है
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 15 Jan 2019 10:25 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hyundai Grand i10 का नया वर्जन इस साल अक्टूबर महीने में भारत में लॉन्च हो सकता है। इस कार की कई लीक तस्वीरों को सोशल मीडिया या दूसरे प्लेटफॉर्म पर देखा जा चुका है। हाल ही में नई जेनरेशन वाली i10 के मिडिल वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मिडिल वेरिएंट वाली i10 कई मायनों में टॉप स्पेसिफिकेशन वाली मॉडल से अलग है।
इसके रियर में नया टेल लैंप्स और अपडेटेड बंपर दिया गया है। नई जेनरेशन वाली Hyundai Grand i10 का डायमेंशन इसके मौजूदा वर्जन से ज्यादा है। इसके कैबिन को बड़ा किया गया है, जिससे लंबी यात्रा के दौरान पहले के मुकाबले थकान कम होगी। इसके इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसका AC वेंट्स नई Santro की तरह है। इसके अलावा 3-स्पोक व्हील में नया डिजाइन दिया गया है।
नई जेनरेशन वाली Hyundai Grand i10 के सेंटर कंसोल में फ्लोटिंग टाइप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो Apple CarPlay, Android Auto के साथ Mirror Link को भी सपोर्ट करेगा। कार का स्पीडोमीटर दाईं ओर रहेगा। वहीं, टेकोमीटर बाईं ओर रहेगा।
नई जेनरेशन मक्लाइमेट कंट्रोल, रियर-एसी वेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक अडजस्टबल आउट साइड रियर व्यू मीरर, पार्किंगर सेंसर्स के साथ रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Maruti Swift की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी माने जाने वाली Hyundai Grand i10, BA प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर काम करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इसमें 1.2 लीटर का Kappa इंजन दिया जाएगा। यह कार BSVI नॉर्म्स पर काम करेगी। इसके अलावा यह मैनुअल और AMT गियरबॉक्स आप्शन में उपलब्ध होगी।
Image Source: Cafe Naver.comयह भी पढ़ें:
भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्ससड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल
2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्सअमिताभ से लेकर कैटरीना तक, इन 7 Bollywood स्टार्स के पास हैं दुनिया की सबसे बेहतरीन कारें