James Bond की अगली फिल्म में होगी Electric Aston Martin, सेकंड्स में भरती है 100 kmph की रफ्तार
जेम्स बॉन्ड अपनी अगली 007 सीरीज की फिल्म में Aston Martin की इलेक्ट्रिक कार चलाते नजर आएंगे
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 21 Mar 2019 09:40 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। James Bond सीरीज को पसंद करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब जेम्स बॉन्ड अपनी अगली 007 सीरीज की फिल्म में Aston Martin की इलेक्ट्रिक कार चलाते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेनियल क्रेग 007 सीरीज की अलगी फिल्म में पहली बार किसी सुपरफास्ट इलेक्ट्रिक कार में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है लिमिटेड एडिशन वाली Rapide E की कीमत 2.50 लाख पाउंड है।
ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर कैरी जोजी फुकुनागा की पहल पर ऐसा किया जा रहा है। इससे पहले वे बॉन्ड 25 का निर्देशन भी कर चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फुकुनागा प्रकृति प्रेमी हैं और इस वजह से उन्होंने ये आइडिया दिया कि इस बार इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल किया जाएगा।द सन की रिपोर्ट के अनुसार फुकुनागा की बातचीत एस्टन मार्टिन से हुई है, जिसके चलते शूटिंग के लिए Rapide E मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा और इस मॉडल की घोषणा पिछले सितंबर को की गई। यह फोर-डोर इलेक्ट्रिक कूपे कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक पावर्ड वाली कार है और एस्टन मार्टिन की योजना है कि वह 155 Rapide E सेडान्स को बनाएगी।
पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 64-kWh बैटरी और 800-वोल्ट इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर दिया जाएगा और यह दो ई-मोटर्स के साथ संयुक्त 603bhp की पावर और 950Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे चार सेकंड्स से भी कम का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है। सिंगल चार्ज में यह कार 320 km का सफर तय करने में सक्षम है।