खास तरीके का उपयोग कर दिल्ली एनसीआर को प्रदूषण और गर्मी से राहत दिलाएगी NHAI, जानें पूरी डिटेल
उत्तर भारत के सभी राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की समस्या गंभीर हो रही है। जिसे देखते हुए अब नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से खास तरीके का उपयोग कर राहत दिलाने की कोशिश की जाएगी। यह तरीका क्या है और इससे किस तरह से फायदा मिले पाएगा। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी से परेशान हो रहा है। ऐसे में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए खास तरीके से राहत दिलाने की कोशिश को शुरू किया जाएगा। संस्थान की ओर से किस तरह का कदम उठाया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
खास तरीके से मिलेगी राहत
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया दिल्ली एनसीआर के आस-पास एक अनूठी पहल को शुरू करेगा। इस पहल के तहत NHAI बड़ी संख्या में पौधों को लगाएगा। इसके लिए खास मियावाकी पद्धति का उपयोग किया जाएगा।
कितनी जगह पर लगाए जाएंगे पौधे
मियावाकी जैसी पद्धति से पौधे लगाने के लिए दिल्ली एनसीआर में करीब 53 एकड़ से ज्यादा जमीन की पहचान कर ली गई है। इसमें द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा क्षेत्र पर 4.7 एकड़, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-वडोदरा खंड पर सोहना के पास 4.1 एकड़, हरियाणा में अंबाला-कोटपुतली कॉरिडोर के एनएच 152डी पर चाबरी और खरखरा इंटरचेंज पर लगभग पांच एकड़, एनएच-709बी पर शामली बाईपास पर 12 एकड़ से ज्यादा जमीन, गाजियाबाद के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दुहाई इंटरचेंज पर 9.2 एकड़ और उत्तर प्रदेश में एनएच-34 के मेरठ-नजीबाबाद खंड के पास 5.6 एकड़ जमीन शामिल है।यह भी पढ़ें- Mahindra ने Scorpio N को किया Recall, जानें क्या मिली खराबी