Move to Jagran APP

Nissan बंद करने जा रही 17 साल बाद यह कार, कंपनी ने किया एलान

Nissan GT-R Sports car जापान कार निर्माता कंपनी निसान अपनी R35 GT-R स्पोर्ट्स कार के प्रोडक्शन को बंद करने जा रही है। कंपनी के प्रोडक्शन को अक्टूबर 2024 में पूरी तरह से बंद कर देगी। इस कार को कंपनी पिछले 17 वर्षों से बना रही थी। इसे भारत और यूरोप में 2022 में ही बंद कर दिया गया था। यह कार भारत में साल 2016-2022 के बीच बिकी थी।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Published: Sun, 30 Jun 2024 10:00 PM (IST)Updated: Sun, 30 Jun 2024 10:00 PM (IST)
Nissan GT-R का प्रोडक्शन अक्टूबर 2024 से बंद हो जाएगा।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान अपनी एक स्पोर्ट्स कार को बंद करने जा रही है। इसका नाम Nissan GT-R है। कंपनी इसे 17 साल के शानदार उत्पादन के बाद बंद करने जा रही है। इस कार का प्रोडक्शन इस साल के अक्टूबर महीने से उत्पादन बंद कर देगी।

कंपनी ने Nissan GT-R को साल 2007 में पेश किया था। गॉडजिला नाम से मशहूर इस कार ने R34 स्काईलाइन GT-R की जगह ली थी। इसे कंपनी 2022 में भारत और यूरोप में बंद कर चुकी है। बता दें कि कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में इस कार को बाजार में बनाए रखने के लिए बदलते नियमों के मुकाबले दो बड़े अपडेट भी किए थे।

ट्यूनिंग सर्कल बेहद पॉपुलर थी यह कार

Nissan GT-R स्पोर्ट्स कार ट्यूनिंग सर्कल में बेहद पॉपुलर थी। इसके स्टॉक कंडीशन में GT-R में 3.8- लीटर ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन लगाया गया था, जो 570bhp की अधिकतम पॉवर और 637Nm पर टॉर्क जनरेट करती थी। कार 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन साथ आती थी। यह कार महज 3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 315kmph है। यह कार 9.0 किमी/ लीटर का माइलेज देती है।

यह भी पढ़ें- जुलाई में लॉन्च होंगी ये सभी कारें, Mercedes-BMW के मॉडल शामिल

सेफ्टी के लिए दिए गए हैं ये फीचर्स

Nissan GT-R स्पोर्ट्स कार में लोगों की सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, 20 इंच का अलॉय व्हील और 11-स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ब्लैक, रेड और आइवरी कलर की लैदर सीटें लगाई गई है।

क्या है इस कार का रिप्लेसमेंट

कंपनी की तरफ से अभी तक इस कार के रिप्लेसमेंट को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की है। हालांकि, कंपनी ने अक्टूबर 2023 में हाइपर फोर्स इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को नेक्सट जनरेशन के GT-R को पेश किया था, जिसमें इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन देखने के लिए मिलेगा। इस कार की जल्द बाजार में आने की उम्मीद है।

भारत में कितनी है कार की कीमत

इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.12 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- बारिश के जलभराव में डूब या बह जाए कार, क्या तब भी मिलेगा इंश्योरेंस कवर? जानिए सबकुछ


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.