Move to Jagran APP

2019 Nissan Kicks को मिला भारतीय ग्राहकों का साथ, जनवरी में हुई धुआंधार बिक्री

2019 Nissan Kicks की जनवरी महीने में 1370 कारें बिकी हैं

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 11 Feb 2019 04:35 PM (IST)
Hero Image
2019 Nissan Kicks को मिला भारतीय ग्राहकों का साथ, जनवरी में हुई धुआंधार बिक्री
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Nissan Kicks को निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने 22 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम सब-कॉम्पैक्ट SUV को लेकर सेल्स रिपोर्ट जारी की है। कंपनी के मुताबिक पिछले महीने (जनवरी 2019) में नई Nissan Kicks की 1,370 कारें बिकी हैं। इस हिसाब से नई Nissan Kicksकंपनी की जनवरी महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है।

Nissan ने अपनी Terrano का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। हालांकि, स्टॉक खत्म होने तक इसकी बिक्री डीलरशिप पर हो रही है। Terrano की पिछले महीने 16 कारें बिकीं, Micra हैचबैक की 96 कारें बिकीं। वहीं, Sunny सिडान की 18 कारें जनवरी महीने में बिकीं। इन सब को मिला दिया जाए तो Nissan की कुल 1,500 कारें जनवरी महीने में बिकीं।

बता दें कि नई Nissan Kicks कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें XL, XV, XV Premium और XV Premium Plus शामिल हैं। 2019 Nissan Kicks के बेस (XL) पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप-स्पेसिफिकेशन वेरिएंट (XV Premium Plus) डीजल वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 14.65 लाख रुपये है।

2019 Nissan Kicks सात सिंगल-टोन शेड्स में लॉन्च की गई है। इनमें पर्ल व्हाइट, ब्लेड सिल्वर, ब्रॉन्ज ग्रे, एंबर ऑरेंज, डीप ब्लू पर्ल, नाइट शेड और फायर रेड शामिल है। 2019 Nissan Kicks ग्लोबली Micra प्लेटफॉर्म पर काम करती है, लेकिन भारत में यह कार M0 प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है।

इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो 2019 Nissan Kicks में लगा 1.5 लीटर H4K पेट्रोल इंजन 104bhp की पावर और 142Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5 लीटर K9K डीजल इंजन 108bhp की पावर और 240Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है वहीं, डीजल में 6-स्पीड यूनिट दी गई है। कंपनी ने अभी इसमें ऑटोमैटिक का विकल्प नहीं दिया है।

इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) और एप्पल कारप्ले (Apple Car Play) को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है।

2019 Nissan Kicks के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4384 मिलीमीटर, चौड़ाई 1813 मिलीमीटर और ऊंचाई 1656 मिलीमीटर है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर असिस्ट, 4 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट और फर्स्ट-इन-सेगमेंट 360 डिग्री कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल