Nissan Magnite Facelift इंडियन मार्केट में जल्द होगी लॉन्च, जानिए संभावित फीचर्स से लेकर डिजाइन तक की डिटेल्स
डिजाइन की बात करें तो आने वाली SUV में नई ग्रिल अपडेटेड हेडलैंप सेटअप अपडेटेड LED DRLs और ट्वीक्ड फ्रंट बंपर होगा। Nissan Magnite facelift के इंटीरियर में ज्यादा फीचर्स मिलने की संभावना है जबकि डैशबोर्ड में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। मैग्नाइट फेसलिफ्ट में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। स्टाइलिंग और फीचर अपग्रेड को देखते हुए निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी होगी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Nissan India की ओर से इस साल के अंत में या 2025 की शुरुआत में Magnite facelift को पेश किया जाएगा। इस एसयूवी की कुछ महीनों से भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग चल रही है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
डिजाइन
जैसा कि पिछले स्पाई शॉट्स में देखा गया है, मैग्नाइट फेसलिफ्ट में पहले की तरह ही सिल्हूट है। डिजाइन की बात करें, तो आने वाली SUV में नई ग्रिल, अपडेटेड हेडलैंप सेटअप, अपडेटेड LED DRLs और ट्वीक्ड फ्रंट बंपर होगा। इसमें नए अलॉय व्हील भी मिलेंगे। अन्य बाहरी बदलाव अभी देखने को मिलना बाकी हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
Nissan Magnite facelift के इंटीरियर में ज्यादा फीचर्स मिलने की संभावना है, जबकि डैशबोर्ड में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस SUV में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच फुली-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस चार्जर दिया जा सकता है। इसके अलावा नई अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग IRVM, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सनरूफ भी मिलने की उम्मीद है।यह भी पढ़ें- Ola Electric जल्द पेश कर सकती है Swappable Battery वाला वाहन, कंपनी ने दाखिल किया डिजाइन पेटेंट
इंजन और परफॉरमेंस
मैग्नाइट फेसलिफ्ट में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। वर्तमान में इस सब-फोर-मीटर एसयूवी को दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है। इसमें एक 1.0-लीटर NA पेट्रोल और एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैष पहला 72 PS की अधिकतम शक्ति और 96 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि दूसरा 100 PS की शक्ति और 160 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में एक 5-स्पीड मैनुअल और एक 5-स्पीड AMT और एक CVT यूनिट शामिल हैं।संभावित कीमत
स्टाइलिंग और फीचर अपग्रेड को देखते हुए निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी होगी। मौजूदा समय में ये 6 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है और ये 11.27 लाख रुपये तक जाती है। इंडियन मार्केट में निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet, Renault Kiger, Mahindra XUV300, Tata Nexon और Maruti Suzuki Brezza जैसी कारों से होगी।
यह भी पढ़ें- Porsche Crash Case में ये थी एक्सीडेंट की बड़ी वजह, ऐसी दुर्घटनाओं से बचना है तो अपनाएं ये तरीका