Nissan Magnite GEZA Edition SUV से जुड़ी 5 खास बातें, जानें कीमत से लेकर इंजन तक सभी डिटेल
Nissan Magnite GEZA Edition SUV Nissan Magnite GEZA एडिशन SUV की कीमत 7.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम भारत) है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो मात्र 11 हजार रुपये में इसे बुक करा सकते हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 28 May 2023 02:59 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Nissan India ने हाल ही में देश में Nissan Magnite GEZA Edition SUV के लिए बुकिंग ओपन कर दी है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं आप इसे 11 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। चलिए आपको इस कार से जुड़ी 5 खास बातें बताते हैं।
कीमत
भारतीय बाजार में नई लॉन्च की गई Nissan Magnite GEZA एडिशन SUV की कीमत 7.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। आप इस कार को मात्र 11 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं।
इंजन
Nissan Magnite GEZA एडिशन SUV 1.0-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड, पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका इंजन 72bhp और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है । इसका पावरट्रेन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।Nissan Magnite GEZA
Nissan Magnite GEZA एडिशन SUV 9 इंच के बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट से लैस है। यह अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट यूनिट वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी से लैस है।
निसान मैग्नाइट गीजा एडिशन के फीचर्स
फीचर्स की बात करें इस कार में एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स है। इसमें प्रीमियम जेबीएल स्पीकर, ट्रैजेक्टरी लाइन के साथ एक रियर-व्यू कैमरा, मोबाइल-ऐप नियंत्रित परिवेश रोशनी, वैकल्पिक बेज रंग की अपहोल्स्ट्री और भी बहुत कुछ मिलता है।सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें कई एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग से लैस है। सिस्टम (टीपीएमएस) और भी बहुत कुछ मिलता है। आपको बता दें, मैग्नाइट गीजा स्पेशल एडिशन का केबिन पहले की कम्पैरिजन अधिक एडवांस है, इसमें 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो काफी स्मूथ वर्क करता है।