Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Nissan Magnite Kuro Edition भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल्स

Nissan Magnite Kuro Edition मैग्नाइट कुरो एडिशन 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 71 बीएचपी और 96 एनएम की पीक पावर जेनरेट करती है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट मिलता है जो 99 बीएचपी और 152 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। बाद वाले को CVT विकल्प मिलता है। कुरो एडिशन में एक अलग इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 08 Oct 2023 10:59 AM (IST)
Hero Image
मैग्नाइट कुरो एडिशन 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Nissan ने Magnite Kuro Edition की कीमतों का घोषणा कर दी है। ये खास एडिशन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें एमटी, टर्बो एमटी और टर्बो सीवीटी वेरिएंट शामिल है। जिनकी कीमत क्रमशः 8.27 लाख रुपये, 9.65 लाख रुपये और 10.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

कैसी है डिजाइन?

मैग्नाइट कुरो एडिशन ऑल-ब्लैक कलर स्कीम में आता है। इसमें ब्लैक फ्रंट ग्रिल, स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, ब्लैक फिनिशर के साथ हेडलैंप और रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील हैं।

कितना दमदार है इसका इंजन

मैग्नाइट कुरो एडिशन 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 71 बीएचपी और 96 एनएम की पीक पावर जेनरेट करती है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट मिलता है, जो 99 बीएचपी और 152 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। बाद वाले को CVT विकल्प मिलता है। ड्राइविंग के लिहाज से देखें तो इसका इंजन कीमत के हिसाब से अच्छा-खासा आउटपुट जेनरेट करता है।

बेहद खास है इसका इंटीरियर

Magnite Kuro Edition के इंटीरियर की बात करें तो, कुरो एडिशन में एक अलग इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है, साथ ही ब्लैक इंटीरियर एक्सेंट और ब्लैक डोर ट्रिम इंसर्ट भी मिलते हैं। केबिन के अंदर भी ऑल-ब्लैक थीम जारी है। डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, सीटें और अपहोल्स्ट्री में मोनोटोन है। अधिक प्रीमियम लुक के लिए केबिन के अंदर के कुछ एलीमेंट्स को पियानो-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। फीचर लिस्ट की बात करें तो ये 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग के साथ समान है।

मिलेंगे ये खास फीचर्स

विशेष संस्करण 360-डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, कुरो-थीम वाले फ्लोर मैट, एक वायरलेस चार्जर और एक व्यापक आईआरवीएम जैसी सुविधाओं से लैस है।