Move to Jagran APP

Nissan Magnite Kuro एडिशन कल होगा लॉन्च, नए बदलावों के साथ हो सकती है इतनी कीमत

एसयूवी के XV ट्रिम पर आधारित Nissan Magnite Kuro चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इन सभी की एक्सटीरियर कलर स्कीम ग्लॉसी होने वाली है। Magnite Kuro में ब्लैक आउट ग्रिल स्किड प्लेट बंपर हेडलाइट एक्सेंट दरवाजे के हैंडल और रूफ रेल को ब्लैक कलर दिया जाएगा। जहां तक मैग्नाइट कुरो की कीमत का सवाल है उम्मीद है कि इसकी कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास शुरू होगी।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 06 Oct 2023 03:05 PM (IST)
Hero Image
Nissan Magnite Kuro एडिशन को कल लॉन्च किया जाएगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Nissan Motor कल यानी 7 अक्टूबर को Magnite Kuro एडिशन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कार निर्माता ने पिछले महीने ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, ग्राहक इसे 11 हजार रुपये देकर बुक करा सकते हैं।

ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम में लिपटी Magnite Kuro मूल रूप से भारत में सबसे किफायती एसयूवी में से एक का ब्लैक एडिशन होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके डिजाइन और फीचर्स का खुलासा कर दिया है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

Nissan Magnite Kuro के वेरिएंट्स

एसयूवी के XV ट्रिम पर आधारित Nissan Magnite Kuro चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इन सभी की एक्सटीरियर कलर स्कीम ग्लॉसी होने वाली है। Magnite Kuro में ब्लैक आउट ग्रिल, स्किड प्लेट, बंपर, हेडलाइट एक्सेंट, दरवाजे के हैंडल और रूफ रेल को ब्लैक कलर दिया जाएगा।

इसके एक्सटीरियर पर एकमात्र क्रोम आगे और पीछे निसान और मैग्नाइट बैजिंग है। इसमें दिए जाने वाले अलॉय व्हील्स रेड कैलीपर्स के साथ आएंगे जो काले रंग से कुछ राहत प्रदान करेंगे। कुल मिलाकर, मैग्नाइट कुरो एडिशन में डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Nissan Magnite Kuro का इंटीरियर

केबिन के अंदर भी ऑल-ब्लैक थीम जारी है। डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, सीटें और अपहोल्स्ट्री में मोनोटोन है। अधिक प्रीमियम लुक के लिए केबिन के अंदर के कुछ एलीमेंट्स को पियानो-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। फीचर लिस्ट की बात करें तो ये 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग के साथ समान है।

Nissan Magnite Kuro का इंजन

मैग्नाइट कुरो एडिशन में 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट पेश करना जारी रखा जाएगा, जो एसयूवी के स्टैंडर्ड वेरिएंट को शक्ति प्रदान करते हैं। नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर 71 bhp की पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

टर्बो पेट्रोल इंजन लगभग 99 bhp की पावर और 152 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। जहां तक मैग्नाइट कुरो की कीमत का सवाल है, उम्मीद है कि इसकी कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Celerio: जबरदस्त माइलेज देती है मारुति की ये किफायती कार, केवल 5.37 लाख रुपये है कीमत