छह लाख की एसयूवी बनी भारतीयों की पसंद, लगातार तीसरे साल हुई 30 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री
जापानी वाहन निर्माता Nissan की ओर से भारत में छह लाख रुपये की कीमत पर एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कम कीमत वाली इस एसयूवी को भारतीय ग्राहकों ने काफी कम समय में अपनी पसंदीदा एसयूवी बनाया है। कंपनी ने लगातार तीसरे साल एसयूवी की 30 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। एसयूवी में कैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। निसान मोटर इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में Magnite एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लगातार तीसरे साल इसकी 30 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। हम इस खबर में आपको एसयूवी के फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी दे रहे हैं।
Nissan Magnite बनी भारतीयों की पसंद
निसान की ओर से मैग्नाइट एसयूवी को काफी कम कीमत पर भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। कम कीमत में मिलने वाली इस एसयूवी को भारतीयों ने काफी कम समय में पसंद किया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एसयूवी की 30 हजार यूनिट्स लगातार तीसरे साल भारतीय बाजार में बिकी हैं। एसयूवी को दिसंबर 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था और जनवरी 2024 में ही इसने एक लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था।
कंपनी के अधिकारियों ने कही यह बात
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, “हमें इस बात पर गर्व है कि कैसे Nissan Magnite भारत में B-SUV सेगमेंट में बड़ा बदलाव लेकर आई है। लेकिन हमारी सफलता हमारे विश्वसनीय ग्राहकों के बिना अधूरी है। उनका विश्वास एवं समर्थन ही इस विकास का वाहक है। Magnite की इस उल्लेखनीय उपलब्धि की नींव पर हम आगे और भी रोमांचक सफर के लिए तैयार हैं। हमारा फोकस ऐसी नई प्रोडक्ट लाइनअप तैयार करना है, जो भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो।”यह भी पढ़ें- दुनियाभर में इस साल बिकने वाली हर पांच में से एक कार होगी इलेक्ट्रिक, जानें कितनी बढ़ी मांग
कैसी रही बिक्री
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि भारत के साथ ही इस एसयूवी की विदेशों में भी काफी ज्यादा मांग है। भारत के अलावा इस एसयूवी को दुनिया के करीब 15 देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है, जिनमें सेशेल्स, बांग्लादेश, युगांडा और ब्रुनेई शामिल हैं। 2020 वित्त वर्ष में कंपनी ने इसकी कुल 10082 यूनिट्स की बिक्री और निर्यात किया था। इसके बाद 2021 में 41606, 2022 में 44086 और 2023 वित्त वर्ष में इसकी कुल 39449 यूनिट्स की बिक्री और निर्यात हुआ है।कैसे हैं फीचर्स
निसान मैग्नाइट एसयूवी में कंपनी की ओर से बाई-प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडीकेटर, 205 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, स्टेयरिंग माउंटिड ऑडियो और मीटर कंट्रोल, 336 लीटर बूट स्पेस 60:40 स्प्लिट सीट, 20.32 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, 360 डिग्री व्यू, हिल स्टार्ट असिस्ट, एबीएस और ईबीडी, वीडीसी, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, वायरलैस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, एंबिएंट लाइट, एक लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, मैनुअल ट्रांसमिशन, सीवीटी ट्रांसमिशन जैसे कई विकल्प इसमें मिलते हैं।