Nissan Magnite के इन फीचर्स को पसंद कर रहे भारतीय ग्राहक, जानें किन खूबियों से बनाया एक लाख लोगों को अपना कायल
Nissan Magnite SUV भारत में निसान की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। इसे अब तक एक लाख से ज्यादा ग्राहकों पसंद कर चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कि निसान के किन फीचर्स के कारण इसे इतना पसंद किया जा रहा है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 10 Oct 2022 01:21 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Nissan Magnite SUV: वाहन निर्माता कंपनी निसान की सबसे पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से एक मैग्नाइट एक फ़ैमली कार के रूप में देखी जाती है। यह एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसमें दो इंजन ऑप्शन और अपडेटेड फीचर्स की एक लंबी लिस्ट देखने को मिलती है। बाजार में इस एसयूवी की इतनी मांग है कि लॉन्च होने के बाद से अब तक इसे एक लाख से ज्यादा लोगों ने बुक कराया है। चलिए जानते हैं ऐसा क्या है जिसकी वजह से निसान मैग्नाइट भारत में इतनी पसंद की जा रही है।
Magnite में है दो शानदार इंजन विकल्प
Nissan Magnite में आपको दो इंजन विकल्प चुनने का मौका मिलता है। इसमें पहला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड गियरबॉक्स वाले मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है।कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है Nissan Magnite
निसान मैग्नाइट के फीचर्स पर नजर डालें तो इसे CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसकी वजह से 20 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम है। इसके केबिन में आपको 7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग जैसे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं।वहीं, सेफ्टी फीचर्स के रूप में इसमें डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-Bike Care Tips: ठंड में कहीं 'ठिठुर' न जाए आपकी बाइक, सर्दी आने से पहले करें ये तैयारी और हो जाए टेंशन फ्रीएक बार तेल भराएं और निकल पड़े लंबी राइड पर, रोड ट्रिप के लिए बेस्ट हैं ये सबसे ज्यादा माइलेज वाली मोटरसाइकिलें