निसान GT-R की बिक्री शुरू, मिलेगी वर्ल्ड क्लास सर्विस
जापानीज कार निर्माता कंपनी निसान ने हाल ही में अपनी मशहूर कार GT-R को लॉन्च किया है
नई दिल्ली: जापानीज कार निर्माता कंपनी निसान ने हाल ही में अपनी मशहूर कार GT-R को लॉन्च किया है। गॉडजिला नाम से मशहूर इस कार की कीमत 1.99 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। 2 दिसंबर को लॉन्च हुई यह कार अब बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। कार को नोएडा स्थित निसान हाई परफॉर्मेंस सेंटर (NHPC) द्वारा खरीद सकते हैं।
NHPC देश में निसान का पहला ऐसा शोरूम है जिसके द्वारा 2017 निसान GT-R को खरीदा जा सकता है। कंपनी सिर्फ नोएडा स्थित सिर्फ इसी शोरूम से ही अपनी GT-R की बिक्री करेगी। इस कार को जापान स्थित तोचिगी प्लांट में तैयार किया गया है। इसे जापान से सीधा इंपोर्ट कर भारत में ला कर बेचा जाएगा। इसके साथ ही GT-R की वर्ल्ड क्लास सर्विस देने के लिए कंपनी ने अपने स्टाफ को जापान में ट्रेनिंग दी है।
ये ख़ास फीचर्स:
- जीटीआर के नये अवतार में कई कॉस्टमेटिक बदलाव किये गये हैं।
- इन बदलावों में नये डिज़ायन का हुड, नया बंपर, वी-मोशन ग्रिल, अपडेटेड हैडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइटों के साथ नये डिज़ायन के वाई स्पोक व्हील्स शामिल किये गये हैं।
- इसमें 8 इंच का नया टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा, जो कई जानकारी देगा।
- इसके अलावा इस में ऑडियो, कॉल और नेविगेशन की सुविधा भी मिलेगी।
पावर स्पेसिफिकेशन:
- इंजन का बात करें तो इसमें 3.8 लाटर का 24 वॉल्व वाला वी-6 ट्विन टर्बोचार्ज इंजन मिलेगा।
- यह इंजन 565ps की पावर के साथ 637nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
- इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में महज़ 3 सेकंड का वक्त लगेगा।
- भारत में इस कार का प्रीमियम एडिशन उतारा जायेगा और इसे सीधे इंपोर्ट कर बेचा जायेगा।