Move to Jagran APP

सॉलिड स्टेट बैटरी के साथ ईवी सेगमेंट में उतरने की तैयारी? क्या है निसान का प्लान

कंपनी का लक्ष्य आने वाले दिनों में बड़े इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक और एसयूवी लाने का है। सॉलिड-स्टेट बैटरी और लिथियम-आयन बैटरी तकनीक दोनों ही निसान के उत्पाद लाइनअप में मौजूद रहेंगे।कंपनी का लक्ष्य 2025 में पायलट प्रोजेक्ट को शुरू करना है।(जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 05 Feb 2023 12:41 PM (IST)
Hero Image
सॉलिड स्टेट बैटरी के साथ ईवी सेगमेंट में उतरने की तैयारी?
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। इसी को देखते हुए कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां अपने कदम ईवी में काफी तेजी से कदम रख रही हैं। अब निसान का भी कुछ ऐसा ही प्लान है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निसान ने 2028 में अपनी सॉलिड-स्टेट बैटरी बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक कार लेकर आने की योजना बनाई है। कंपनी का लक्ष्य 2025 में पायलट प्रोजेक्ट को शुरू करना है।

सॉलिड-स्टेट बैटरी

कंपनी का मानना है कि इंजीनियरिंग कार्य 2026 तक पूरा हो जाएगा। सबसे दिलचस्प बात ये है कि सॉलिड-स्टेट बैटरी पर काम करने वाली एकमात्र कार ब्रांड नहीं है। दुनियाभर में कई अन्य वाहन निर्माता कंपनियां है जो इस तकनीक पर काम कर रही है। सॉलिड-स्टेट बैटरी और लिथियम आयन बैटरी तकनीक दोनों ही निसान के उत्पाद लाइनअप में मौजूद रहेंगे।

लिथियम आयन बैटरी

सॉलिड-स्टेट बैटरियां बैटरी पावर तकनीक में काफी सुधार करेंगी। आपको बता दे सॉलिड-स्टेट बैटरियों को तीन गुना तेज चार्जिंग स्पीड के साथ आने का दावा किया जाता है, जो कुल 400 किलोवाट तक पहुंचती है। इसके अलावा , यह लिथियम आयन बैटरी की वर्तमान रेंज की तुलना में दोगुना एनर्जी जनरेट करती है। इसके साथ ही, लिथियम-आयन बैटरी के इस जनरेशन की तुलना में इस तकनीक का प्रोडक्शन  लागत में 50 प्रतिशत की कमी भी आ सकती है।

इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक और एसयूवी

कंपनी का लक्ष्य आने वाले दिनों में बड़े इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक और एसयूवी लाने का है। हालाकिं मॉस ने दावा किया कि सॉलिड-स्टेट बैटरी तकनीक ऑटोमेकर को उस लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगी। लेकिन, उन्होंने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया कि कौन सा इलेक्ट्रिक वाहन सबसे पहले सॉलिड-स्टेट बैटरी का इस्तेमाल करेगा। लेकिन ये मॉडल बिल्कुल नया होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से उन्होने बताया कि नई बैटरी के दो अलग-अलग आकार होंगे। 

ये भी पढ़ें-

Tata ला रही है ये दमदार सीएनजी कारें, लुक से लेकर इंजन तक मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स

इस महीने दस्तक देगी ये धांसू मोटरसाइकिलें, जानें कौन -कौन सी कंपनियां शामिल