भारतीय बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने Nissan लॉन्च करेगी 3 नई एसयूवी, CNG, Hybrid और EV पर भी दी जानकारी
जापानी वाहन निर्माता Nissan की ओर से भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के साथ ही पोर्टफोलियो को भी बढ़ाने का एलान कर दिया गया है। कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में कब तक किस गाड़ी (Upcoming SUVs from Nissan) को लाया जा सकता है। क्या कंपनी CNG Hybrid तकनीक वाले वाहनों को भी ला सकती है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता Nissan की ओर से भारतीय बाजार में चार अक्टूबर 2024 को ही बी सेगमेंट एसयूवी के तौर पर Magnite Facelift को लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का एलान भी कर दिया है। निसान की ओर से कब तक और किस सेगमेंट में किस तरह की तकनीक के साथ नए वाहनों को लाने की तैयारी की जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Nissan बढ़ाएगी पोर्टफोलियो
जापानी वाहन निर्माता Nissan की ओर से Magnite के Facelift वर्जन को लॉन्च करने के साथ ही यह भी घोषणा कर दी गई है कि कंपनी अगले 30 महीनों के दौरान अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाएगी। मौजूदा दो एसयूवी की जगह कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल पांच एसयूवी हो जाएंगी। पोर्टफोलियो को बढ़ाने की घोषणा के साथ ही यह भी साफ कर दिया गया है कि निसान का फोकस सिर्फ एसयूवी सेगमेंट के वाहनों पर ही होगा। कंपनी हैचबैक, सेडान या एमपीवी सेगमेंट में अगले 30 महीनों के दौरान नई गाड़ी को लॉन्च नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें- Nissan Magnite Facelift Launch: निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट हुई लॉन्च; कीमत 5.99 लाख रुपये, मिले 55 सेफ्टी फीचर्स
बाजार में कितनी है हिस्सेदारी
निसान के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी भी दी है कि अभी भारतीय बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी सिर्फ एक फीसदी की है। लेकिन अगले कुछ महीनों में कंपनी की योजना इसे बढ़ाकर तीन फीसदी तक करने की है। बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए ही निसान की ओर से नए वाहनों को लॉन्च किया जाएगा।
भारत में ही बनाएगी नए वाहन
निसान की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि जल्द लॉन्च किए जाने वाले वाहनों को भारत में ही बनाया जाएगा। मेड इन इंडिया वाहनों को मैग्नाइट की तरह ही दुनिया के कई देशों में एक्सपोर्ट भी किया जाएगा।किस सेगमेंट में कौन सी एसयूवी
निसान की योजना अगले तीस महीनों के दौरान तीन और एसयूवी को भारत के बाजार में लॉन्च करने की है। इनमें से एक इलेक्ट्रिक एसयूवी भी लॉन्च की जाएगी। इलेक्ट्रिक एसयूवी को कम बजट वाले सेगमेंट में लाया जाएगा, लेकिन अभी यह साफ नहीं किया गया है कि क्या वह मैग्नाइट का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा या फिर पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर इसे लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी सी सेगमेंट की दो एसयूवी को भी लॉन्च करेगी। जिसमें से एक को फाइव सीट एसयूवी के तौर पर लाया जाएगा और दूसरी एसयूवी को पांच से सात सीटों के विकल्प में लॉन्च किया जाएगा।