Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Nissan X-Trail भारतीय बाजार में 1 अगस्त को मारेगी एंट्री, इस दिन से शुरू हो जाएगी बुकिंग

Nissan X-Trail आखिरकार 1 अगस्त 2024 को लॉन्च हो जाएगी। निसान ने पुष्टि की है कि कंपनी 23 जुलाई से बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर देगी। फीचर की बात करें तो निसान एक्स-ट्रेल में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक क्रूज कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा मिलेगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 19 Jul 2024 07:34 PM (IST)
Hero Image
Nissan X-Trail भारतीय बाजार में 1 अगस्त को लॉन्च होगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Nissan India जल्द ही चौथी पीढ़ी की X-Trail SUV भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। कंपनी ने सबसे पहले 2022 में इस एसयूवी को पेश करने की घोषणा की थी और ये जल्द एंट्री मारने जा रही है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

लॉन्च और बुकिंग डिटेल

लंबे इंतजार के बाद Nissan X-Trail आखिरकार 1 अगस्त 2024 को लॉन्च हो जाएगी। निसान ने पुष्टि की है कि कंपनी 23 जुलाई से बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर देगी, जबकि कीमतों की घोषणा 1 अगस्त 2024 को होगी। ब्रांड की नई फ्लैगशिप एसयूवी पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में आएगी।

फीचर्स 

फीचर की बात करें तो निसान एक्स-ट्रेल में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, क्रूज कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Upcoming Sedan: भारतीय बाजार में एंट्री मारेंगी ये 3 नई सेडान, लॉन्च से पहले तैयार कर लीजिए बजट

एसयूवी में एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री, मल्टीपल ड्राइव मोड और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और परफॉरमेंस

निसान एक्स ट्रेल को 12-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ एकमात्र 1.5-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। पावर आउटपुट 161 बीएचपी और 300 एनएम का पीक टॉर्क है, जिसे CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। भारत के लिए एक्स-ट्रेल केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) कॉन्फिगरेशन में आएगी, जबकि विदेशों में ये 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वर्जन में भी उपलब्ध है।

संभावित कीमत 

नई निसान एक्स-ट्रेल भारत में 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आएगी, जो इसे स्कोडा कोडियाक और जीप मेरिडियन जैसे मॉडलों के साथ टक्कर देगी। यह वोक्सवैगन टिगुआन, टोयोटा फॉर्च्यूनर और इसुजु एमयू-एक्स को भी टक्कर देगी। उम्मीद है कि इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

यह भी पढ़ें- Tata Curvv कूप एसयूवी से उठा पर्दा, जानिए फीचर्स से लेकर डिजाइन तक की डिटेल