Move to Jagran APP

फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में Nissan की X-Trail को कड़ी चुनौती देंगी Toyota, MG, Skoda और Jeep की एसयूवी

जापानी वाहन निर्माता Nissan की ओर से भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए अगस्‍त के शुरू में एक नई एसयूवी X-Trail को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। बाजार में Nissan की X-Trail के मुकाबले में कितनी ज्‍यादा जगह के साथ Toyota MG Skoda और Jeep की एसयूवी (Nissan X-Trail vs Competition) मिलती हैं। इनकी कीमत क्‍या है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 24 Jul 2024 11:05 AM (IST)
Hero Image
Full Size SUV सेगमेंट में आती हैं ये दमदार एसयूवी।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। कई कंपनियों की ओर से Full Size SUV सेगमेंट में भी दमदार विकल्‍पों को ऑफर किया जाता है। अगर आप Nissan की जल्‍द लॉन्‍च होने वाली X-Trail के मुकाबले में आने वाली एसयूवी (Nissan X-Trail vs Rivals) की लंबाई-चौड़ाई की जानकारी चाहते हैं, तो हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कितनी लंबी-चौड़ी है Nissan X-Trail

जापानी वाहन निर्माता निसान की ओर से X-Trail को जल्‍द ही भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी की इस फुल साइज एसयूवी की कुल लंबाई 4680 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1840 एमएम, ऊंचाई 1725 एमएम है। एसयूवी का व्‍हीलबेस 2705 एमएम है और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 210 एमएम है। कंपनी इसमें 20 इंच के व्‍हील्‍स ऑफर करेगी। लॉन्‍च के समय ही इसकी कीमत की जानकारी दी जाएगी।

Toyota Fortuner

एक और जापानी वाहन निर्माता टोयोटा की ओर से भी इस सेगमेंट में Fortuner को ऑफर किया जाता है। भारत में इस सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्‍यूनर को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इसकी कुल लंबाई 4795 एमएम, चौड़ाई 1855 एमएम, ऊंचाई 1835 एमएम है। इसका व्‍हीलबेस 2745 एमएम है और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 225 एमएम है। कंपनी इसमें 18 इंच के व्‍हील्‍स और 296 लीटर का बूट स्‍पेस देती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट को 33.43 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत से खरीदा जा सकता है। वहीं इसके डीजल वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत 35.93 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत से शुरू हो जाती है।

यह भी पढ़ें- Toyota की इन कारों को खरीदने का है प्लान; तो करना होगा पांच महीने का इंतजार, फीचर्स भी हैं शानदार

JSW MG Gloster

ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भी इस सेगमेंट में Gloster को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी की कुल लंबाई 4985 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1926 एमएम, ऊंचाई 1865 एमएम और व्‍हीलबेस 2950 एमएम है। कंपनी इसमें 19 इंच के व्‍हील्‍स और 343 लीटर का बूट स्‍पेस देती है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 210 एमएम की है। बाजार में इसे 38.80 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत से खरीदा जा सकता है।

Skoda Kodiaq

यूरोपियन वाहन निर्माता स्‍कोडा भी फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में कोडियाक को ऑफर करती है। इस एसयूवी की कुल लंबाई 4699 एमएम, चौड़ाई 1882 एमएम, ऊंचाई 1685 एमएम और व्‍हीलबेस 2791 एमएम है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 192 एमएम है और इसमें 18 इंच के व्‍हील्‍स के साथ 270 लीटर का बूट स्‍पेस दिया जाता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

Jeep Meridian

अमेरिकी वाहन निर्माता जीप की ओर से भी मेरिडियन एसयूवी को फुल साइज सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। जीप की इस एसयूवी की लंबाई 4769 एमएम, चौड़ाई 1859 एमएम, ऊंचाई 1682 एमएम और 2794 एमएम का व्‍हीलबेस दिया जाता है। इसमें 203 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, 18 इंच व्‍हील्‍स और 233 लीटर का बूट स्‍पेस दिया जाता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 29.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

Name Nissan X-Trail Toyota Fortuner MG Gloster Skoda Kodiaq Jeep Meridian
Length 4680 एमएम 4795 एमएम 4985 एमएम 4699 एमएम 4769 एमएम
Width 1840 एमएम 1855 एमएम 1926 एमएम 1882 एमएम 1859 एमएम
Height 1725 एमएम 1835 एमएम 1865 एमएम 1685 एमएम 1682 एमएम
Wheel Base 2705 एमएम 2745 एमएम 2950 एमएम 2791 एमएम 2794 एमएम
Boot Space -- 296 लीटर 343 लीटर 270 लीटर 233 लीटर
Ground Clearence 210 एमएम 225 एमएम 210 एमएम 192 एमएम 203 एमएम
Price -- 33.43 लाख रुपये से शुरू 38.80 लाख रुपये 39.99 लाख रुपये 29.49 लाख रुपये से शुरू
यह भी पढ़ें- MG Hector Blackstorm Review 2024 : कैसी है एमजी हैक्‍टर ब्‍लैकस्‍टॉर्म एसयूवी, खरीदने में होगा फायदा या होगा नुकसान, जानें डिटेल