Nissan X-Trail भारतीय बाजार में कल मारेगी एंट्री, Fortuner और Kodiaq जैसी SUV की बढ़ाएगी मुश्किलें
Nissan ने 26 जुलाई से ही 1 लाख रुपये के टोकन अमाउंट पर X-Trail की बुकिंग शुरू कर दी है। जापानी कारमेकर की ये एसयूवी करीब 10 साल के अंतराल के बाद भारतीय बाजार में वापसी कर रही है। निसान इसे 1.5-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट के साथ एक ही इंजन विकल्प दे रही है। ये एसयूवी कुल 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जापानी ऑटो दिग्गज Nissan Motor कल (1 अगस्त) X-Trail SUV को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगा। इसकी सभी डिटेल्स पहले से ही आ चुकी हैं, बस कीमतों की घोषणा होना बाकी है।
Nissan X-Trail की भारत में वापसी
जापानी कारमेकर की ये एसयूवी करीब 10 साल के अंतराल के बाद भारतीय बाजार में वापसी कर रही है। एक्स-ट्रेल निसान की भारत लाइनअप में बिक्री के लिए केवल दूसरा मॉडल होगा। इंडियन मार्केट में कंपनी फिलहाल मैग्नाइट एसयूवी ही सेल कर रही है।
यह भी पढ़ें- Sedan vs Hatchback: बेहतर कार्गो स्पेस से लेकर एक्सपेंसिव इंटीरियर तक, इन मामलों में बेहतर होती हैं हैचबैक
बुकिंग शुरू, जल्द मिलेगी डिलीवरी
कार निर्माता ने 26 जुलाई से ही 1 लाख रुपये के टोकन अमाउंट पर एक्स-ट्रेल की बुकिंग शुरू कर दी है। निसान ने कहा है कि वह आधिकारिक लॉन्च के बाद अगले महीने से ग्राहकों को एक्स-ट्रेल एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर देगी। वापसी की राह पर, निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी उस सेगमेंट में प्रवेश करेगी, जिस पर टोयोटा फॉर्च्यूनर का दबदबा है। अपने सेगमेंट में ये फॉर्च्यूनर जैसी SUVs को टक्कर देगी। हालांकि, प्राइस के हिसाब से इसमें फीचर्स के अभाव हैं।
वेरिएंट और कलर ऑप्शन
जापानी ऑटो दिग्गज भारत में न्यू जेन एक्स-ट्रेल एसयूवी को एक ही वेरिएंट विकल्प में लॉन्च करेगी। एसयूवी का निर्माण स्थानीय स्तर पर नहीं किया जाएगा। इसके बजाय, कार निर्माता एक्स-ट्रेल को सीबीयू रूट के माध्यम से पेश करेगी। ये एसयूवी कुल 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इनमें डायमंड ब्लैक, शैंपेन सिल्वर और पर्ल व्हाइट शामिल हैं।इंजन और परफॉरमेंस
निसान इसे 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट के साथ एक ही इंजन विकल्प दे रही है। इसे 12V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। ये इंजन वैरिएबल कम्प्रेशन और टर्बोचार्जर के साथ आएगा। CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा ये पावरट्रेन 160 bhp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।