Move to Jagran APP

Bharat NCAP को लेकर चल रही जोरो की तैयारी, नितिन गडकरी ने पुणे में किया कमांड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन

आप सोच रहे होंगे कि पहले भी तो कारों का क्रैश टेस्ट होता था फिर ये Bharat NCAP की क्या जरूरत पड़ गई? दरअसल अन्य देशों की सड़कों के मुकाबले भारतीय मार्गों की स्थिति काफी अलग है तो इस हिसाब से देश के लिए बनाई जा रही कारों का टेस्ट भी यहां के विशेष मानकों के हिसाब से ही करना चाहिए।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 18 Sep 2023 09:33 AM (IST)
Hero Image
नितिन गडकरी ने पुणे में किया कमांड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पुणे में केंद्रीय सड़क परिवहन संस्थान (सीआईआरटी) में भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत एनसीएपी) के लिए कमांड और कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया। भारत एनसीएपी कमांड और कंट्रोल सेंटर नए वाहन सुरक्षा नियमों के तहत वाहनों को स्टार रेटिंग देने के लिए एक प्रशासनिक सेटअप के रूप में काम करेगा। आइये जानते हैं Bharat NCAP से लोगों को क्या मिलेगा फायदा?

गडकरी ने किया ट्वीट

एक ट्वीट में गडकरी ने कहा, "आज पुणे में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (सीआईआरटी) में भारत एनसीएपी के कमांड और कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया।"

Bharat NCAP किसे कहते हैं?

भारत एनसीएपी विभिन्न मापदंडों के आधार पर भारतीय कारों का रेटिंग आधारित सुरक्षा मूल्यांकन है। इसे वैश्विक बेंचमार्क परीक्षण प्रोटोकॉल के साथ जोड़ा जाएगा। ऐसे में Bharat NCAP प्रोग्राम अपनाने के बाद, कारों को एक से पांच तक "सेफ्टी" स्टार रेटिंग दी जाएगी और कस्टमर सूचित विकल्प चुनने में सक्षम होंगे।

Bharat NCAP कैसी करेगी काम?

Bharat NCAP एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP), चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) और सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजीज (SAT) जैसे मापदंडों पर वाहनों को एक से पांच स्टार के बीच रेटिंग देगा। ये फ्रंटल इम्पैक्ट, साइड इम्पैक्ट और दुर्घटना के बाद दरवाजा खुलने की संभावना का अध्ययन करेगा। टक्कर के संभावित प्रभाव का अध्ययन वाहन के अंदर रखे डमी की मदद से किया जाएगा।

Bharat NCAP से मिलेंगे ये फायदे

आप सोच रहे होंगे कि पहले भी तो कारों का क्रैश टेस्ट होता था, फिर ये Bharat NCAP की क्या जरूरत पड़ गई? दरअसल अन्य देशों की सड़कों के मुकाबले भारतीय मार्गों की स्थिति काफी अलग है, तो इस हिसाब से देश के लिए बनाई जा रही कारों का टेस्ट भी यहां के विशेष मानकों के हिसाब से ही करना चाहिए। इस चीज को ही ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वार Bharat NCAP शुरू किए जाने की योजना बनाई गई है।