इस फेस्टिव सीजन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान? Odysse की पूरे रेंज में मिल रही 7500 रुपये तक की छूट
कैश डिस्काउंट के अलावा ओडिसी ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के 2500 रूपये की एसेसरीज तोहफे में दे रही है। यह एसेसरीज आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्टाइल और जलवा बढ़ाने के साथ-साथ उसकी व्यावहारिकता एवं उपयोगिता को भी बेहतर बनाती हैं। सीमित समय के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिये अपने नजदीकी ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स डीलरशिप पर जाएं या फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 06 Nov 2023 05:28 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। धनतेरस और दिवाली आने में महज कुछ ही दिन शेष हैं। बहुत से लोग फेस्टिव सीजन के दौरान नई इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो आपके लिए खास खबर है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओडिसी ने इस सीजन के लिये एक जबर्दस्त फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है। आइये डिटेल में जानते हैं फेस्टिव ऑफर के बारे में।
पूरे रेंज में मिल रही 7500 रुपये की छूट
ओडिसी इस फेस्टिव सीजन के दौरान अपनी पूरी रेंज पर 7500 रूपये की सीधी छूट दे रही है। इस रोमांचक ऑफर में 5,000 रूपये की भारी-भरकम छूट और 2500 रूपये की एसेसरीज बिलकुल मुफ्त मिलेंगी। यह ऑफर ओडिसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को आपके लिये अपने दोस्तों और परिवार को देने के लिये सबसे बेहतरीन एवं इको-फ्रैंडली तोहफा बनाता है।
कैश डिस्काउंट: ग्राहक ओडिसी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स एवं बाइक्स की खरीदी पर 5,000 रूपये का एक महत्वपूर्ण कैश डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
कॉम्प्लिमेंटरी एसेसरीज: कैश डिस्काउंट के अलावा, ओडिसी ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के 2500 रूपये की एसेसरीज तोहफे में दे रही है। यह एसेसरीज आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्टाइल और जलवा बढ़ाने के साथ-साथ उसकी व्यावहारिकता एवं उपयोगिता को भी बेहतर बनाती हैं। सीमित समय के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिये, अपने नजदीकी ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स डीलरशिप पर जाएं या फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
हाल ही में लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने पिछले महीने ई2गो इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्रैफीन वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम अहमदाबाद कीमत 63,650 रुपये है। कंपनी का दावा है कि ये मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है। ओडिसी का ई2गो ग्रैफीन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की जबर्दस्त रेंज देता है। इसमें की-लेस इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम है। इसे लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बिना चलाने की सुविधा भी यूजर्स को मिलेगी।