Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Valentine's day Offers: जल्दी उठायें मौके का फायदा, ये कंपनी दे रही Electric Scooter पर वैलेंटाइन-डे ऑफर

Okinawa Discount Offers ओकिनावा ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर वैलेंटाइन-डे डिस्काउंट ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत हजारों रुपये बचाने का मौका मिलता है। ये ऑफर चुनिदा मॉडल्स पर हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Tue, 14 Feb 2023 12:30 PM (IST)
Hero Image
Electric Scooter Discount Offer 2023: Okinawa Valentine's Day Offer

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आज खरीदारी करने पर आप हजारों रुपये बचा सकते हैं। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावा (Okinawa) अपने चुनिंदा स्कूटरों पर वैलेंटाइन-डे ऑफर (Valentine's day Offer) लेकर आई है। इस ऑफर के तहत ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीद पर कुल 12,500 रुपये बचा सकते हैं।

लिमिटेड है ऑफर

यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए दिया जा रहा है। ग्राहक इस ऑफर का लाभ 15 फरवरी तक उठाया जा सकता है। वहीं, इस ऑफर के तहत PraisePro, Okhi-90, Okinawa R 30 लाइट और iPraise+ जैसे मॉडलों को शामिल किया गया है।

एक्स्टेंडेड वारंटी का भी फायदा

वैलेंटाइन-डे ऑफर के अलावा, कंपनी पहले से अपने स्कूटरों पर एक्स्टेंडेड वारंटी ऑफर भी दे रही है। एक्सटेंडेड वारंटी 2 साल तक लागू होगा और यह उन मॉडल्स पर लागू होगा जिसकी शुरुआती कीमत 2287 से लेकर 5494 रुपये तक है। यह वारंटी नए ग्राहकों और उन सभी ग्राहकों के लिए वैध होगी जिन्होंने पिछले 3 सालों के दौरान ओकिनावा की व्हीकल्स को खरीदा है।

जबरदस्त हो रही ओकिनावा की बिक्री

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जबरदस्त मांग है। जनवरी 2023 में कंपनी ने 4,238 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी के सबसे लेटेस्ट स्कूटरों में इलेक्ट्रिक स्कूटर Okhi 90 है, जिसकी शुरूआती कीमत 1,21,866 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रतिघंटा है। इस स्कूटर में एक एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो गति, रेंज, बैटरी चार्ज आदि जैसे जरूरी रीडआउट की पेशकश करेगा।

Okhi 90 स्कूटर में 3800-वाट के मोटर लगे हुए हैं और इसके साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 10 सेकेंड में पकड़ सकता है। रेंज की बात करें तो, OKHI-90 एक बार चार्ज करने पर 160 किमी तक जा सकता है।

ये भी पढ़ें-

Safety Features In Car: परिवार की सुरक्षा से न करें खेलवाड़, कार लेने से पहले जरूर चेक करें ये 5 सेफ्टी फीचर्स

Top Car Under 5 Lakhs: तीन से पांच लाख का है बजट तो 2023 में ये कार है बेस्ट, मिलेगा शानदार डिजाइन और इंजन