OLA ने बनाया नया रिकॉर्ड, मई में बिके 35 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
OLA इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो की कीमत अब 139999 रुपये हो गई है। वहीं S1 (3KWh) अब 129999 रुपये और S1 Air(3KWh) 109999 रुपये में बेचा जाएगा। आइये जानते क्या कुछ है खास
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 02 Jun 2023 09:11 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस समय भारी डिमांड चल रही है। इस समय ओला इलेक्ट्रिक ईवी टू-व्हीलर सेगमेंट में मार्केट लीड कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक ने मई के महीने में 35,000 से अधिक इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में मार्केट लीडर के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है। सालाना आधार पर कंपनी ने 300 परसेंट की वृद्धि हासिल की है।
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी बन गई है, जो पिछली 3 तिमाहियों से लगातार बिक्री चार्ट में टॉप पर है। ओला इलेक्ट्रिक न केवल सबसेबड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता है, बल्कि समग्र रूप से भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी भी है।