Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ola Electric ने S1 Series पर पेश किया Republic Day Offer, 31 जनवरी तक मिलेगा 25 हजार रुपये डिस्काउंट

Ola Electric ने अपनी S1 Series पर 25 हजार रुपये तक के विशेष ऑफर देने की घोषणा की है। कंपनी की ओर से एक्सटेंडेड वारंटी पर 50 प्रतिशत की छूट और एस1 एयर व एस1 प्रो मॉडल पर 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।इसके अलावा चुनिंदा क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 26 Jan 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
Ola Electric अपनी S1 Series पर 25 हजार रुपये तक की विशेष छूट दे रही है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर देश की सबसे बड़ी दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric ने अपनी S1 Series पर 25 हजार रुपये तक के विशेष ऑफर देने की घोषणा की है।

Ola Electric का Republic Day Offer 

ये विशेष ऑफर 31 जनवरी, 2024 तक कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप पर लागू होंगे। ओला इलेक्ट्रिक के गणतंत्र दिवस ऑफर में एक्सटेंडेड वारंटी पर 50 प्रतिशत की छूट और एस1 एयर व एस1 प्रो मॉडल पर 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

यह भी पढ़ें- 2024 Bajaj Pulsar N160 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आई नजर, मिलेंगे ये कनेक्टेड फीचर्स

इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि खरीदार चुनिंदा क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जबकि कंपनी जीरो डाउन पेमेंट, जीरो-प्रोसेसिंग फी और 7.99 प्रतिशत से शुरू होने वाली ब्याज दरों सहित कई फाइनेंशियल ऑफर दे रही है।

Ola S1 रेंज 

ओला इलेक्ट्रिक रेंज में विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर पांच मॉडल शामिल हैं। सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर दूसरी पीढ़ी के S1 प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जो S1 X (2 kWh), S1 X (3 kWh), S1 X+, S1 Air और S1 Pro विकल्प में उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि एंट्री-लेवल S1 X की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है।

हालांकि, आप इसे 999 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। ओला ई-स्कूटर लाइनअप की कीमत 89,999 रुपये है, जो 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

यह भी पढ़ें- Hero ने पेश किए Xoom 125R और Xoom 160 स्कूटर, साल के अंत तक हो सकते हैं लॉन्च