Move to Jagran APP

ओला इलेक्ट्रिक का '72 ऑवर्स रश’ ऑफर: S1 सीरीज पर ₹25,000 तक की छूट और ₹30,000 तक के अतिरिक्त फायदे

ओला इलेक्ट्रिक अपने एस1 पोर्टफोलियो में छह अलग-अलग स्कूटर्स पेश करता है जिन्हें ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। प्रीमियम स्कूटर्स में ओला एस1 प्रो की कीमत 114999 रुपये और ओला एस1 एयर की कीमत 107499 रुपये रखी गई है। वहीं बड़े बाजार को ध्यान में रखते हुए एस1एक्स पोर्टफोलियो में 2 kWh 3 kWh और 4 kWh बैटरी वाले स्कूटर्स उपलब्ध हैं।

By Jagran News Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 29 Oct 2024 04:42 PM (IST)
Hero Image
S1 स्कूटर्स पर ₹25,000 तक की छूट मिल रही है।
ब्रांड डेस्क, नई दिल्ली। भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक, ने फेस्टिव सीजन के लिए अपने सबसे बड़े सेल कैंपेन ‘72 ऑवर्स रश’ की घोषणा की है। इस खास ऑफर के तहत ग्राहक ओला के एस1 स्कूटर्स पर ₹25,000 तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, ₹30,000 तक के अतिरिक्त फायदे भी मिल रहे हैं, जिनमें फाइनेंस ऑफर्स, सॉफ्टवेयर अपग्रेड और चार्जिंग क्रेडिट्स जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इस सेल के साथ ईवी में स्विच करना अब और भी किफायती और आकर्षक हो गया है। ग्राहक इन शानदार ऑफर्स का लाभ 31 अक्टूबर 2024 तक उठा सकते हैं, जो इस फेस्टिव सीजन को खास और फायदेमंद बनाने का बेहतरीन मौका है।

बॉस’ कैंपेन के तहत, ओला इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन फायदे पेश किए हैं:

  • बॉस प्राइसिंग: ओला एस1 स्कूटर की कीमत सिर्फ ₹74,999 से शुरू हो रही है।
  • बॉस डिस्काउंट्स: पूरे एस1 पोर्टफोलियो पर ₹25,000 तक की छूट का लाभ उठाएं।
  • 30,000 रूपये तक के अतिरिक्‍त बॉस बेनिफिट्स
  • बॉस वारंटी: 7,000 रुपये की मुफ्त बैटरी वारंटी, जो 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक वैध है।
  • बॉस फाइनेंस ऑफर्स : चुनिंदा क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 रूपये तक के फाइनेंस ऑफर्स
  • बॉस बेनिफिट्स : फ्री मूवओएस+ अपग्रेड, जिसकी कीमत 6,000 रूपये तक है
  • 7,000 रूपये तक के फ्री चार्जिंग क्रे‍डिट्स
  • बॉस एक्‍सचेंज ऑफर्स : एस1 पोर्टफोलियो पर 5,000 रूपये के एक्‍सचेंज ऑफर्स

ओला इलेक्ट्रिक अपने एस1 पोर्टफोलियो में छह अलग-अलग स्कूटर्स पेश करता है, जिन्हें ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। प्रीमियम स्कूटर्स में ओला एस1 प्रो की कीमत 1,14,999 रुपये और ओला एस1 एयर की कीमत 1,07,499 रुपये रखी गई है। वहीं, बड़े बाजार को ध्यान में रखते हुए एस1एक्स पोर्टफोलियो में 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh बैटरी वाले स्कूटर्स उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें क्रमशः 74,999 रुपये, 77,999 रुपये और 91,999 रुपये हैं।

टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में ईवी वाहनों की पहुंच बढ़ाने और ग्राहकों को बेहतर बिक्री-पश्चात सेवा और ओनरशिप अनुभव देने के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने कई नई पहलें शुरू की हैं। हाल ही में कंपनी ने #HyperService कैम्पेन लॉन्च किया है, जो तकनीक आधारित उत्कृष्ट आफ्टर-सेल्स सेवा प्रदान करने पर फोकस करता है। इस कैम्पेन के तहत, ओला का लक्ष्य दिसंबर 2024 तक अपने सर्विस नेटवर्क को दोगुना करते हुए 1,000 केंद्रों तक विस्तार करना है, ताकि ग्राहकों को हर जगह सुविधाजनक और भरोसेमंद सेवाएं मिल सकें।

इसके अलावा, अपने नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम के तहत, कंपनी 2025 के अंत तक सेल्स और सर्विस में 10,000 नए पार्टनर्स जोड़ेगी। ओला इलेक्ट्रिक ने एक ईवी सर्विस ट्रेनिंग प्रोग्राम की भी घोषणा की है, जिसका मकसद 1 लाख थर्ड-पार्टी मैकेनिकों को प्रशिक्षित करना है, ताकि पूरे भारत में हर मैकेनिक ईवी-रेडी (ईवी वाहनों की सर्विसिंग में सक्षम) बन सके।

अगस्त 2024 में अपने वार्षिक 'संकल्प' इवेंट में, ओला ने अपनी नई रोडस्टर मोटरसाइकिल श्रृंखला लॉन्च करने की घोषणा की थी। इस रेंज में रोडस्टर X (2.5 kWh, 3.5 kWh, 4.5 kWh), रोडस्टर (3.5 kWh, 4.5 kWh, 6 kWh), और रोडस्टर प्रो (8 kWh, 16 kWh) मॉडल शामिल हैं। इन मोटरसाइकिलों में नई टेक्‍नोलॉजी और बेहतरीन परफॉर्मेंस फीचर्स दिए गए हैं, जो अपने सेगमेंट में पहली बार देखे जा सकते हैं। रोडस्टर X की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है, जबकि रोडस्टर 1,04,999 रुपये से शुरू होती है, और रोडस्टर प्रो की कीमत 1,99,999 रुपये से शुरू होती है।

Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।