Move to Jagran APP

Bhavish Aggarwal ने दिखाई Electric Bike की पहली झलक, टेस्टिंग वीडियो किया शेयर; 15 August को हो सकती है लॉन्च

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक्स (ट्विटर) पर एक 3 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह एक बाइक की टेस्ट राइड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो पोस्ट होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि यह एक कम्यूटर सेगमेंट क्लास इलेक्ट्रिक बाइक हो सकती है जिसे 15 अगस्त को पेश किया जा सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 29 Jul 2024 06:44 PM (IST)
Hero Image
जल्द ही लॉन्च होगी नई ओला इलेक्ट्रिक बाइक।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ola इलेक्ट्रिक हर 15 अगस्त को नए उत्पाद पेश करती है। इस साल भी कंपनी कुछ दिलचस्प पेश कर सकती है। वहीं, ओला का IPO भी 2 अगस्त को आने वाला है। इतना ही नहीं हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक 3 सेकंड का का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वह किसी इलेक्ट्रिक बाइक को चलाते हुए टेस्टिंग कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि वीडियो में दिखने वाली बाइक कैसी होगी।

भाविश अग्रवाल ने X पर पोस्ट की वीडियो

कुछ दिन पहले ही ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक बैटरी पैक की इमेज पोस्ट की थी, जिसको लेकर उन्होंने लिखा था कि किसी चीज पर काम (Working on something) चल रहा है। इमेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किसी चीज को मोटरसाइकिल जैसे दिखने वाले ट्यूबलर फ्रेम के अंदर कुछ रखा गया है। वहीं, अब भविश ने एक 3 सेकंड का नया वीडियो पोस्ट किया है। पोस्ट पर उन्होंने लिखा है कि 'टेकिंग अ टेस्ट राइड'। इस वीडियो में वह एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पैनोरमिक सनरूफ, ADAS और जेस्‍टर कंट्रोल पावर्ड टेलगेट के साथ आएगी Tata Curvv, सात अगस्‍त को होगी लॉन्‍च

कम्यूटर सेगमेंट की हो सकती है बाइक

वीडियो की क्लिप बहुत छोटी है, लेकिन यह पुष्टि के लिए पर्याप्त है कि आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक एख एंट्री-लेवल पेशकश होगी। यह बाइक 100 से 125 सीसी की कम्यूटर सेगमेंट क्लास में अपनी जगह बानाएगी। हम इसलिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि वीडियों में दिखाई दे रही बाइक की मुद्रा सीधी है और ई-बाइक का ओवरऑल प्रोफाइल पतला है।

15 अगस्त हो सकती है पेश

ओला की कम्यूटर-क्लास इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकारी अभी सीमित है, क्योंकि कंपनी ने नई ईवी के बारे में सभी जानकारी को गुप्त रखा हुआ है। जैसे-जैसे 15 अगस्त की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे नई इलेक्ट्रिक बाइक के टीजर और जानकारी सामने आने की उम्मीद है, क्योंकि ओला भारत के स्वतंत्रता दिवस पर महत्वपूर्ण घोषणाएं करने के लिए जानी जाती है। पिछले साल कंपनी ने चार इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट को पेश किया था।

यह भी पढ़ें- दो लाख की कम कीमत में आती हैं ये 5 बाइक, लिस्ट में Bullet 350 और KTM Duke शामिल