Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

OLA ने लॉन्च की अपनी दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, 80 हजार रुपये से कीमतें शुरू; जानें क्या है खास?

3 kWh वेरिएंट वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 151 किमी रेंज देने में सक्षम है। वहीं S1X+ की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है और यह 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। बूट स्पेस 34 लीटर का है और इसमें एक सपाट फर्श भी है जो S1X+ को काफी व्यावहारिक बनाता है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 15 Aug 2023 01:56 PM (IST)
Hero Image
OLA ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। S1X और S1X+ है। ये ओला इलेक्ट्रिक के लाइनअप में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जिसका मतलब है कि वे एस1 एयर से सस्ती कीमत पर ऑफर की जाएंगी। Ola S1X के 2 kWh बैटरी पैक की कीमत ₹79,999 से शुरू होती है, जबकि S1X+ की कीमत ₹99,999 है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम और शुरुआती हैं।

S1X और S1X+ फीचर्स

स्कूटर को मल्टी-टोन डिजाइन भाषा में बेचा जाएगा, जिसका मतलब है कि स्कूटर का निचला आधा हिस्सा काले रंग में तैयार किया गया है और बाकी स्कूटर अलग रंग में तैयार किया जाएगा। स्कूटर में हेडलैंप, राउंडशेप मिरर और एक नया डिस्प्ले के लिए एक अलग काउल मिलता है।

S1X और S1X+ बैटरी पैक?

S1X को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 2 किलोवॉट और 3 किलोवॉट ऑप्शन शामिल है। 3 kWh वाले वेरिएंट की कीमत 21 अगस्त तक ₹89,999 है और 2 kWh बैटरी पैक की कीमत ₹79,999 रुपये है, जिसके बाद कीमत बढ़कर ₹89,999 हो जाएगी। दोनों स्कूटरों की डिलीवरी दिसंबर में शुरू होगी।

S1X और S1X+ रेंज

3 kWh वेरिएंट वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 151 किमी रेंज देने में सक्षम है। वहीं S1X+ की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है और यह 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। बूट स्पेस 34 लीटर का है और इसमें एक सपाट फर्श भी है जो S1X+ को काफी व्यावहारिक बनाता है।