Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक को खास बनाती हैं 5 बातें, फीचर्स-स्पेसिफिकेशन से लेकर डिजाइन तक
ओला कंपनी ने इस 15 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिकि बाइक Ola Roadster Pro को भारत में लॉन्च किया है। बाइक का डिजाइन बेहद फ्यूचरिस्टिक है। इसके डिजाइन की तरह ही इसमें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी दिए गए हैं। जल्द ही कंपनी इसमें ADAS का फीचर भी दे सकती है। आइए जानते हैं कि ओला रोडस्टर प्रो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल किन फीचर्स के साथ आती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ओला कंपनी ने 15 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster Pro को लॉन्च किया। बाइक की डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इसी के अनुरुप है। बाइक के स्पेसिफिकेशन काफी बेहतरीन है। आइए जानते हैं कि ओला रोडस्टर प्रो में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं और इसकी कीमत कितनी है।
कैसा है मोटर और बैटरी पैक?
ओला रोडस्टर प्रो दो बैटरी पैक के साथ आती है, जो 8kWh और 16kWh है। ओला की तरफ से किए जा रहे दावा के मुताबिक, रोडस्टर प्रो वर्तमान में देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। यह बाइक 52kW मोटर के साथ 16kWh ट्रिम में रोडस्टर प्रो 1.9 सेकंड में 0 से 60kmph की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 194kmph है। ओला के इलेक्ट्रिक बाइक की 16kWh बैटरी की रेंज जो 579km है। यह दावा की गई रेंज किसी भी दूसरी भारतीय बाइक ईवी से ज्यादा है।
यह भी पढ़ें- OLA ने लॉन्च की Roadster सीरीज की तीन Electric Bikes, कीमत सिर्फ 75 हजार रुपये से शुरू
काफी शानदा है डिजाइन
ओला रोडस्टर प्रो का डिजाइन काफी स्पोर्टी है। इसके डिजाइन को बेहद फ्यूचरिस्टिक है। इसमें DRL स्ट्रिप या 'टैंक' एक्सटेंशन और स्लिम टेल सेक्शन के साथ रोबोकॉप स्टाइल हेडलाइट काउल दिया गया है। यह दो कलर ऑप्शन के साथ आती है, लेकिन उम्मीद है कि इसे अगले साल तक और भी कलर ऑप्शन में लाया जाएगा।
कई बेहतरीन फीचर्स से है लैस
ओला रोडस्टर प्रो को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले दिया गया है। बाइक में चार राइड मोड दिया गया है, जो हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और इको है। इसके साथ ही बाइक में MoveOS सॉफ़्टवेयर की शुरुआत केसाथ और भी कई फीचर्स पेश करने की योजना कंपनी बना रही है। जिसमें व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और ADAS दिया जाएगा। अगर इसमें ADAS आता है तो यह देश की पहली बाइक होगी जो इस फीचर के साथ आएगी।बेहद मजबूत है गाड़ी
ओला रोडस्टर प्रो के बाइक में स्टील फ्रेम दिया गया है, जिसके आगे USD फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक दिया गया है। यह ट्यूबलेस टायर के साथ एलॉय व्हील पर रन करती है। वहीं, ब्रेकिंग के लिए बाइक के आगे की तरफ ट्विन डिस्क और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है।यह भी पढ़ें- OLA ने दिखाई भविष्य के स्कूटर-बाइक की झलक, ग्राहकों को मिलेंगे AI, OS5 जैसे अपडेट्स