Move to Jagran APP

Ola S1 Air की अगले माह से शुरू होगी डिलीवरी, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का है किफायती विकल्प

हाल ही में Ola S1 Air का एक रोमांचक टेस्टर वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो में Ola S1 Air के प्रोडक्शन और डिजाइन प्रक्रिया से लेकर मैनुफैक्चरिंग प्लांट तक दिखाया गया है। इसे अगले माह से डिलीवर किया जाएगा। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 19 Jun 2023 05:15 PM (IST)
Hero Image
Ola S1 Air delivery details price features range and battery pack
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric अपने सबसे किफायती स्कूटर को लॉन्च करने की तैयरी कर रही है। कंपनी अगले माह भारतीय बाजार में Ola S1 Air को पेश करने जा रही है। हाल ही के एक ट्वीट में, Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने पुष्टि की है कि बहुप्रतीक्षित Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जुलाई में शुरू होगी। आइए इससे संबंधित हालिया अपडेट के बारे में जान लेते हैं।

Ola S1 Air का नया टीजर वीडियो

हाल ही में Ola S1 Air का एक रोमांचक टेस्टर वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो में Ola S1 Air के प्रोडक्शन और डिजाइन प्रक्रिया से लेकर मैनुफैक्चरिंग प्लांट तक दिखाया गया है। कंपनी द्वारा इस वीडियो में ये दावा किया गया है कि आने वाले Ola S1 Air में वो सब कुछ है जिसकी ग्राहकों को जरूरत है और ऐसा कुछ भी नहीं है जिसकी उन्हें जरूरत नहीं है।

कैसा होगा नया S1 Air

आपको बता दें कि Ola S1 Air को भारतीय बाजार में इस साल फरवरी में 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 91 किमी की रेंज और 8.5 kW मोटर के साथ आता है। होम चार्जर से इसकी बैटरी को चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। S1 Air को 11 कलर ऑप्शन- गेरुआ, लिक्विड सिल्वर, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमेलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, मिलेनियल पिंक, पोर्सिलेन व्हाइट और नियो मिंट में पेश किया गया है।

Ola Electric है सेगमेंट लीडर

नए लॉन्च और बढ़ती बाजार हिस्सेदारी के साथ Ola भारतीय टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पहले स्थान पर है। कंपनी ने पिछले महीने अपना उच्चतम बिक्री आंकड़ा दर्ज किया है। इस अवधि के दौरान ओला ने 35,000 यूनिट से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं, जिसके दम पर कंपनी ने सेगमेंट में 30 फीसदी से ज्यादा की बाजार हिस्सेदारी भी हासिल कर ली है।