Move to Jagran APP

Ola S1 Pro MoveOS 3 review: फास्ट चार्जिंग के साथ, कई नये फीचर्स का ले आनंद

हाइपरचार्जिंग/फास्ट चार्जिंग पहले साल के लिए मुफ्त है। साथ ही कंपनी अलग-अलग शहरों में फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी लगा रही है। कंपनी का कहना है कि स्कूटर को 20 मिनट से भी कम समय में 50 किलोमीटर की दूरी के लिए रिचार्ज किया जा सकता है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 01 Jan 2023 05:42 PM (IST)
Hero Image
OLA Electric Scooter मूवओएस 3 सॉफ्टवेयर की खासियत
नई दिल्ली (अनिर्बान मित्रा)। इलेक्ट्रिक स्कूटर यात्रा करने का एक सस्ता साधन है और इसी वजह से इनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, सीमित रेंज के कारण आप इलेक्ट्रिक स्कूटर में लंबी दूरी तय नहीं कर सकते। लेकिन ओला इलेक्ट्रिक के ओर से आपके लिए अच्छी खबर है। ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 और एस1 प्रो फास्ट चार्जिंग सुविधा के अनुकूल बना दी गई हैं।

मूवओएस 3 सॉफ्टवेयर की खासियत

यदि आप अपने ओला स्कूटर को मूवओएस 3 में अपडेट करते हैं, तो आपका वाहन हाइपरचार्ज हो सकता है। इस अपडेट में 50 से ज्यादा फीचर शामिल हैं और कंपनी इसे फ्री में उपलब्ध करा रही है। हाइपरचार्जिंग/फास्ट चार्जिंग पहले साल के लिए मुफ्त है। साथ ही कंपनी अलग-अलग शहरों में फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी लगा रही है। ओला का हाइपरचार्जर इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी का कहना है कि स्कूटर को 20 मिनट से भी कम समय में 50 किलोमीटर की दूरी के लिए रिचार्ज किया जा सकता है।

ओला इलेक्ट्रिक बैटरी पैक

मोटर या बैटरी पैक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, मोटर में रिजेनेरेशन तकनीक जोड़ा गया है। इसके जरिए जब आपब्रेक का इस्तमाल करेंगे तो बैटरी हल्की-फुल्की रिचार्ज होगी। हिल होल्ड असिस्ट फीचर, जो आमतौर पर ऑटोमेटिक कारों में देखा जाता है, को भी मोटर में जोड़ा गया है। इसकी मदद से स्कूटर चढ़ाई पर पीछे की ओर लुढ़कने से बचेगा। ये सारी चीज़ें ओला स्कूटर के परफॉरमेंस को पहले से बेहतर बनाता है।

इनके साथ ही ढेर सारे सॉफ्टवेयर अपडेट भी किए हैं। उदाहरणके लिए, टचस्क्रीन स्क्रीन को कई थीम मिलती हैं जिसके माध्यम से आप वॉलपेपर बदल सकते हैं। ओला स्कूटर में अब प्रॉक्सिमिटीसेंसर भी मिलता है।

ओला स्कूटर डिजाइन

डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, यूजर अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, ओला ने टचस्क्रीन पर कई थीम विकल्प दिए हैं। साथ ही, अब राइडर आर्टिफिशियल एग्जॉस्ट नोट भी चुन सकते हैं।

ओला स्कूटर कीमत

Ola s1 pro की कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि Ola S1 की कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह एक अच्छा फैमिली स्कूटर है जिसे ग्राहक तेजी से स्वीकार कर रहे हैं। अब तक, ओला का कहना है कि उसने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1.5 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं| क्या आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं? आप ओला स्कूटर की टेस्ट राइड जरूर ले।

यह भी पढ़ें

कार इंजन को ओवरहीटिंग से बचाना है तो जरू करें ये काम, बढ़ जाएगी लाइफ

इस साल 2022 में सबसे अधिक बिकी ये एसयूवी, जानें लिस्ट में कौन शामिल