Move to Jagran APP

Ola S1 Pro, S1 Air और S1 X+ की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की हुई कटौती, जानिए अपडेटेड प्राइस

ओला इलेक्ट्रिक के तीन मॉडल हैं जिन पर छूट का फायदा उठाया जा सकता है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार Ola S1 X+ की शुरुआती कीमत 79999 रुपये (एक्स-शोरूम) Ola S1 Air शुरुआती कीमत 119999 रुपये (एक्स-शोरूम) और Ola S1 Pro की 129999 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। कंपनी की ओर से कुल 25 हजार रुपये की कटौती की गई है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 16 Feb 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
Ola S1 Pro, S1 Air और S1 X+ की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की कटौती की गई है।
 ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ola Electric ने घोषणा की है कि उन्होंने फरवरी महीने के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें कम कर दी हैं। कंपनी की ओर से S1 Pro, S1 Air और S1 X+ की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की कटौती की गई है। आइए, इनके अपडेटेड प्राइस के बारे में जान लेते हैं।

Ola Scooters के अपडेटेड प्राइस

ओला इलेक्ट्रिक के तीन मॉडल हैं, जिन पर छूट का फायदा उठाया जा सकता है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Ola S1 X+ की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम), Ola S1 Air शुरुआती कीमत 1,19,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और Ola S1 Pro की 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। इसको लेकर Bhavish Aggarwal ने X पर पोस्ट भी किया है।

यह भी पढ़ें- Paytm Payments Bank को एक और झटका! अब NHAI ने FASTag को लेकर लगा दिया ये प्रतिबंध

Ola S1 रेंज 

ओला इलेक्ट्रिक रेंज में विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर पांच मॉडल शामिल हैं। सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर दूसरी पीढ़ी के S1 प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जो S1 X (2 kWh), S1 X (3 kWh), S1 X+, S1 Air और S1 Pro विकल्प में उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि इसका एंट्री-लेवल ई-स्कूटर S1 X है। 

यह भी पढ़ें- Yamaha Ray ZR और Fascino Fi hybrid में आई ये बड़ी दिक्कत, 3 लाख स्कूटर फ्री में बनाकर देगी कंपनी