Move to Jagran APP

Ola S1 के ये वेरिएंट्स मचा सकते हैं धमाल, कीमत से लेकर फीचर्स में भी हैं खास

बड़ी से बड़ी कंपनियां और स्टार्टअप कंपनियां ईवी को लेकर आ रही हैOla S1 और S1 Air को खरीदारों की एक चेन को पूरा करने के लिए नए बैटरी पैक ऑप्शन के साथ इसे पेश किया गया है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 11 Feb 2023 08:59 AM (IST)
Hero Image
Ola S1 के ये वेरिएंट्स मचा सकते हैं धमाल, यहां पढ़ें डिटेल
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाना। क्योकि  इसको संभालना काफी आसान है। इसके कारण बड़ी से बड़ी कंपनियां और स्टार्टअप कंपनियां ईवी को लेकर आ रही है। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के वेरिएंट लाइन-अप में बदलाव किया है।

Ola S1 और S1 Air को खरीदारों की एक चेन को पूरा करने के लिए नए बैटरी पैक ऑप्शन के साथ इसे पेश किया गया है। ओला  इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब 84,999 रुपये से 1.30 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।

भारत में Ola S1, S1 Air, S1 Pro की कीमत

भारतीय बाजार में Ola S1 Air की कीमत अब 84,999 रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है और इसे तीन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। आप कोई भी ओला एस1 को दो वेरिएंट को चुन सकते हैं, जिसकी कीमत 99,999 रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है, जबकि फ्लैगशिप ओला एस1 प्रो को 1.30 लाख रुपये के सिंगल फुली-लोडेड ट्रिम में पेश किया गया है।

Ola S1, S1 Air, S1 Pro बैटरी पैक 

Ola S1 Air 2, 3 और 4 kWh बैटरी पैक के साथ आती है। जबकि S1 में 2 और 3 kWh यूनिट्स हैं। S1 Pro में 4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। जिसे एक  बार चार्ज करने में 165, 141 और 181 किमी तक की रेंज मिल सकती है। S1 Air और S1 में ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड हैं, जबकि S1 प्रो में इन सभी के साथ एक हाइपर मोड मिलता है।

Ola S1, S1 Air, S1 Pro फीचर्स 

Ola S1 और S1 Pro में 8.5 kW (11.3 bhp) के पीक पावर आउटपुट के साथ हाइपरड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जबकि S1 Air में 4.5 kW (6 bhp) का छोटा मोटर मिलता है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में मूवओएस 3.0 कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मिलता है। हालांकि, क्रूज कंट्रोल फीचर को केवल Ola S1 Pro के लिए ही आरक्षित किया गया है।

ये भी पढ़ें-

भारतीय बाजार में जल्द ही दस्तक दे सकती है Mahindra xuv400 ev formula edition, जानें इसमें क्या कुछ खास

कितनी सेफ है आपकी गाड़ी? जानिए कैसे होती है कार की क्रैश टेस्टिंग