Move to Jagran APP

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, मौका छूट न जाए

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज अब S1 X से शुरू होती है जिसकी कीमत 90000 (एक्स-शोरूम) है और यह तीन वेरिएंट में आती है। Ola S1 X में 2 kWh और 3 kWh बैटरी पैक मिलता है जबकि S1 इस बीच S1 Air की कीमत 1.20 लाख है जबकि Gen2 S1 Pro की कीमत 1.47 लाख रुपये है।ओला इलेक्ट्रिक S1X को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 22 Oct 2023 05:09 PM (IST)
Hero Image
Ola To Offer 50% Off On Extended Warranty on Electric Scooter
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना का मन बना रहे हैं तो ये सही सही समय कंपनी इस समय नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर वारंटी पैक पर 50 फीसद की छूट और ओला एस1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका दे रही है। आइये जानते हैं ओला अक्टूबर 2023 डिस्काउंट के बारे में

ओला डिस्काउंट ऑफर अक्टूबर 2023

ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि वे अपने भारत ईवी फेस्ट के दौरान विस्तारित वारंटी पर 50 प्रतिशत की छूट देंगे। जो लोग S1 Pro 2nd Gen की टेस्ट-राइड करेंगे उन्हें Ola का नया S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतने का मौका मिल सकता है। जो लोग अन्य लोगों को रेफर करते हैं वे प्रति रेफरल ₹2,000 कमा सकते हैं।

ओला इलेक्ट्रिक कुछ अन्य लाभ भी दे रही है। इसमें छूट, एक्सचेंज ऑफर और 3+2 साल की विस्तारित वारंटी है। एक्सचेंज ऑफर ₹10,000 तक का है। इसके अलावा कुछ क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर ₹7,500 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

OLA S1 X, S1 X+, S1 Air और S1 Pro कीमत

ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज अब S1 X से शुरू होती है जिसकी कीमत 90,000 (एक्स-शोरूम) है और यह तीन वेरिएंट में आती है। Ola S1 X में 2 kWh और 3 kWh बैटरी पैक मिलता है, जबकि S1 इस बीच, S1 Air की कीमत 1.20 लाख है, जबकि Gen2 S1 Pro, की कीमत 1.47 लाख रुपये है।ओला इलेक्ट्रिक S1X को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। जबकि S1X+ में केवल एक बैटरी पैक मिलता है।