Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero की इस ऑफ रोड बाइक को खरीदने का एक बार फिर मिल रहा मौका, जानें बुकिंग डिटेल्स

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 08:50 AM (IST)

    Hero Xpulse 200 4V Rally Edition की बुकिंग फिर से शुरू हो गई है। यह एक ऑफ रोड बाइक है जिसकी कीमत 152100 लाख रुपये हैं। इस बाइक में आपको 200cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है और इसे सीमित संख्या में लाया जा रहा है।

    Hero Image
    Hero Xpulse 200 4V Rally Edition की बुकिंग हुई शुरू

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Xpulse 200 4V Rally Edition: हीरो की Xpulse 200 4V रैली एडिशन को भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया था। उस समय इसकी जबरदस्त मांग देखने को मिली थी और अब बाइक की इसी मांग को देखते हुए एक बार फिर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। फर्स्ट बैच की तरह ही इस लिमिटेड एडिशन बाइक को आप हीरो मोटोकॉर्प के ऑफिशियल साइट से बुक करा सकते हैं। हालांकि, इस कितनी यूनिट्स के साथ लाया जा रहा है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेस मॉडल से Xpulse 200 4V कीमत

    जानकारी के लिए बता दें कि 200 4V रैली एडिशन की कीमत इसके स्टैंडर्ड मॉडल से 16,000 रुपये अधिक है। इस बाइक के लिए आपको 1,52,100 एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी पड़ेगी। हालांकि, पहले बैच की तरह ही इस बार भी कंपनी ने इसके लिमिटेड यूनिट्स के आंकड़ों के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि इसे 100 यूनिट्स के साथ लाया जा सकता है।

    Xpulse 200 4V Rally Edition: इंजन

    Xpulse 200 4V Rally Edition के पावरट्रेन में नजर डालें तो इसमें 200cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 18.9bhp की पावर और 17.35Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस तरह यह अपने स्टैंडर्ड मॉडल से 0.1bhp ज्यादा पावर देने में सक्षम है। वहीं, इसके 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील को पहले की तरह ही ब्रेकिंग हार्डवेयर मिलता है।

    Xpulse 200 4V Rally Edition: डिजाइन और लुक

    डिजाइन और लुक के मामले में Xpulse 200 4V रैली एडिशन में एलईडी हेडलैंप, प्रमुख फ्रंट बीक, स्पोर्टी डुअल-टोन ग्राफिक्स, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, बॉडी-कलर्ड रियर-व्यू मिरर, नक्कल गार्ड, वायर स्पोक व्हील, टूथ ब्रेक पेडल, एल्यूमीनियम स्किड प्लेट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, 250mm ट्रैवल के साथ फुली एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स और 220mm ट्रैवल के साथ 10-स्टेप एडजस्टेबल रियर शॉक मिलता है। बेहतरीन राइडिंग के लिए बाइक को राइडर्स कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाओं से भी लैस किया गया है।