Discount On Volkswagen Cars: फॉक्सवैगन की कार और एसयूवी पर May 2024 में मिल रहे लाखों रुपये के ऑफर्स, जानें डिटेल
जर्मनी की कार कंपनी Volkswagen भारत में एसयूवी और सेडान कार सेगमेंट में अपने बेहतरीन उत्पाद ऑफर करती है। कंपनी की ओर से May महीने में लाखों रुपये के Discount On Volkswagen Cars ऑफर किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की किस कार को इस महीने में खरीदने पर कितनी बचत की जा सकती है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। May 2024 के दौरान भी देशभर में कार निर्माताओं की ओर से बड़ी संख्या में कारों पर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। ऐसे में जर्मनी की कार निर्माता Volkswagen की ओर से भी भारतीय बाजार में अपनी कारों और एसयूवी पर Discount ऑफर किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से किस कार और एसयूवी पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Discount On Volkswagen
कंपनी की कारों पर May 2024 के दौरान लाखों रुपये के डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस महीने में अधिकतम 3.40 लाख रुपये के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में फिलहाल तीन कार और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। जिसमें सेडान के तौर पर वर्टुस, फ्लैगशिप एसयूवी के तौर पर तिगुआन और ताइगुन शामिल हैं।
Volkswagen Tiguan
फॉक्सवैगन की ओर से Tiguan SUV पर May 2024 में सबसे ज्यादा ऑफर दिए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इस महीने में Tiguan को खरीदने पर 3.40 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। कंपनी इस फ्लैगशिप SUV पर कैश बेनिफिट के तौर पर 75 हजार, एक्सचेंज बोनस के तौर पर 75 हजार के साथ ही एक लाख रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट, 90 हजार रुपये की कीमत का चार साल का सर्विस पैकेज दे रही है। एसयूवी की भारत में एक्स शोरूम कीमत 35.17 लाख रुपये से शुरू होती है।यह भी पढ़ें- 5 Star सेफ्टी रेटिंग वाली Skoda की दो गाड़ियां अब हुईं और सुरक्षित, जानें क्या मिला अपडेट
Volkswagen Taigun
कंपनी की दूसरी एसयूवी के तौर पर ताइगुन को ऑफर किया जाता है। Taigun पर May 2024 में करीब 1.05 लाख रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी के GT Plus Sport 1.5L TSI MT को मई में खरीदने पर लॉयल्टी बोनस के तौर पर 40 हजार रुपये, चार साल का सर्विस वेल्यू पैकेज दिया जा रहा है। इसके GT Line 1.0 TSI MT वेरिएंट पर 20 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। एसयूवी के GT Plus Chrome 1.5L TSI DSG वेरिएंट को खरीदने पर कंपनी ऑफर प्राइज के तौर पर 19.73 लाख रुपये की जगह 18.69 लाख रुपये में दे रही है, जिससे करीब 1.05 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है। Comfortline 1.0L TSI MT वेरिएंट की कीमत 11.70 लाख रुपये है लेकिन इस महीने इसको सिर्फ 11 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।Volkswagen Virtus
Volkswagen की Virtus कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में ऑफर की जाने वाली इकलौती सेडान कार है। इस सेडान पर कंपनी मई 2024 में अधिकतम 80 हजार रुपये के डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जिसमें 30 हजार रुपये कैश बेनिफिट, 30 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है। वर्टुस की एक्स शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होकर 19.15 लाख रुपये तक है।
यह भी पढ़ें- Toyota की इस MPV की है भारी डिमांड, सात महीने बाद फिर शुरू की बुकिंग, जानें कैसे हैं फीचर्स कीमत और कितना है एवरेज