भारत के मुकाबले पाकिस्तान में 10 गुना महंगी है आपकी फेवरेट कार, Wagon R और Jimny जैसी गाड़ियों की क्या है कीमत
भारतीय बाजार में मौजूद कारों की कीमत पाकिस्तान में पांच से दस गुना महंगी है। यहां और वहां की अर्थव्यवस्था में काफी अंतर है। चलिए आपको कुछ कारों की कीमत के बारे में बताते हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Tue, 14 Mar 2023 11:21 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत और पाकिस्तान में जमीन आसमान का अंतर है। क्या आपको पता है, भारत के मुकाबले पाकिस्तान में गाड़ियां काफी महंगी हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पाकिस्तानी मुद्रा (PKR) भारतीय मुद्रा (INR) की तुलना में बहुत कमजोर है। भारत का 1 रुपया लगभग 3.41 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है। हम आपको भारत और पाकिस्तान में मौजूद कारों की कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Toyota Fortuner
पाकिस्तान में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 1.58 करोड़ रुपये है। वहीं इसके विपरीत, भारतीय बाजार में Fortuner की कीमत INR 32.59 लाख (एक्स-शोरूम) है।
Fortuner Legender
पाकिस्तान में रेंज-टॉप टोयोटा फॉर्च्यूनर लेगेंडर की कीमत 2 करोड़ रुपये है, जबकि भारतीय मुद्रा में फॉर्च्यूनर लेगेंडर की कीमत 42.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।Suzuki Jimny 3-door
पाकिस्तानी बाजार में Suzuki Jimny 3-door 60.49 लाख रुपये में उपलब्ध है। इसकी तुलना भारतीय बाजार से करें तो भारत में एसयूवी का 5-डोर वेरिएंट को कंपनी लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम की हो सकती है।
2016 Honda City
नई कारों की कीमत तो पाकिस्तान में आसमान छू ही रही है, पुरानी कारों की कीमत भी कुछ कम नहीं है। पाकिस्तान में 5 साल पुरानी होंडा सिटी की कीमत आपको 25 लाख पाकिस्तानी रुपये के आसपास होगी, जबकि भारत में सेडान का पांचवें वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।Toyota Camry Hybrid
टोयोटा कैमरी हाइब्रिड की कीमत भारतीय बाजार में 45.25 लाख रुपये है। वहीं, पाकिस्तान में इसकी कीमत 5.4 करोड़ है। ये भारत से लगभग 10 से 12 गुना महंगी है।
Suzuki Cultus (Celerio)
पाकिस्तान में पिछले जनरेशन की सेलेरियो को Suzuki Cultus के नाम से सेल किया जाता है, जिसकी कीमत PKR 35.40 लाख रुपये है। Maruti Suzuki Celerio (new-gen) की भारत में कीमत सिर्फ INR 5.35 लाख (एक्स-शोरूम) है।Suzuki Wagon R
Wagon R को पाकिस्तान में पुराने-जनरेशन के कॉन्सेप्ट से ही बेचा जाता है। जिसकी कीमत 30.62 लाख रुपये से शुरू होती है। भारत में इसकी कीमत 5.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।Suzuki Swift
पाकिस्तान में इसकी कीमत 40 लाख रुपये के करीब है। भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट को केवल INR 5.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में सेल करती है।Land Cruiser LC300
भारतीय बाजार में नई जनरेशन की लैंड क्रूजर LC300 को हाल के दिनों में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 2.10 करोड़ रुपये है। ये कार पाकिस्तान में भी आती है, लेकिन पाकिस्तान में इसकी कीमत 15.68 करोड़ रुपये है।