अप्रैल 2023 से बढ़ सकती हैं पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल की कीमतें, कंपनियां कर रही हैं तैयारी
वाहन कंपनियां अप्रैल से लागू होने वाले कड़े उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल की कीमत में बढ़ोतरी करने की तैयारी में हैं। प्रोडक्शन की लागत में जो बढ़ोतरी होगी वह खरीदारों से ही वसूल की जाएगी।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 04:59 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने लिए अगले साल एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अपना बजट अब बढ़ाना होगा, क्योंकि वाहन निर्माता कंपनियां अगले साल अप्रैल से लागू होने वाले कड़े उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल की कीमत में बढ़ोतरी करने वाली है।
भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग वर्तमान में गाड़ियों में भारत स्टेज VI के दूसरे चरण को पूरा करने के लिए काम कर रहा है। यह यूरो-VI उत्सर्जन मानदंडों के बराबर है। चार पहिया यात्री और वाणिज्यिक वाहनों को उत्सर्जन मानकों के अगले स्तर पर खरा उतरने के लिए लेटेस्ट तकनीक और एडवांस उपकरणों की आवश्यकता होगी। इनकी लागत बहुत अधिक होती है।
प्रोडक्शन में होगी बढ़ोतरी
आपको बता दें चार पहिया वाहन और कमर्शियल वाहन को उत्सर्जन मानकों के अगले स्तर को पूरा करने के लिए बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं इंडस्ट्री के एक्सपटर्स को उम्मीद है कि प्रोडक्शन की लागत में बढ़ोतरी होगी, जिसका बोझ खरीदारों पर ही डाला जाएगा।नए मानदंडों के अनुसार, उत्सर्जन स्तर की निगरानी के लिए वाहनों में एक ऑन-बोर्ड सेल्फ डॉयग्नोसिस डिवाइस (on-board self-diagnostic device) हो सकती है। यह डिवाइस कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए प्रमुख भागों को लगातार मॉनिटर करता रहेगा।ये भी पढ़ें -
संभल कर! कहीं हल्की सी चिंगारी बरबाद ना कर दे आपकी कार, इस दिवाली ऐसे रखें अपनी गाड़ी को सेफ
Top 3 best selling Hyundai cars: सितंबर में रहा हुंडई की इन 3 गाड़ियों का जलवा, बढ़ोतरी देख आप भी जाएंगे चौंक