SIAM sales Report Sep 2023: पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट ने देखी 9 फीसद की सालाना ग्रोथ
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने 156114 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है जो कि पिछले साल 2022 में केवल 134166 यूनिट थी। इसका मतलब ये है कि मारुति ने सालाना आधार पर 16 फीसद तक बढ़ोतरी हासिल की है। राइवल हुंडई मोटर इंडिया ने डीलरों को 53830 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की जो पिछले साल सामान अवधी में 49510 इकाइयां थीं।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 11 Sep 2023 02:05 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो इंडस्ट्री SIAM ने सोमवार को अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें ये बताया गया है कि भारत में कैसे पैसेंजर व्हीकल्स की डिमांड बढ़ी है। सियाम के अनुसार, यूटीलिटी मॉडलों की मजबूत मांग के कारण भारत में पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री अगस्त में साल-दर-साल 9 प्रतिशत बढ़ गई है। डीलरों को कुल पैसेंजर व्हीकल पिछले महीने अगस्त 2022 में 3,28,376 इकाइयों से बढ़कर 3,59,228 इकाई हो गया। उपयोगिता वाहन की बिक्री साल-दर-साल 34 प्रतिशत बढ़कर 1,81,825 इकाई हो गई।
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने 1,56,114 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल 2022 में केवल 1,34,166 यूनिट थी। इसका मतलब ये है कि मारुति ने सालाना आधार पर 16 फीसद तक बढ़ोतरी हासिल की है। राइवल हुंडई मोटर इंडिया ने डीलरों को 53,830 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की, जो पिछले साल सामान अवधी में 49,510 इकाइयां थीं।
इन सेगमेंट की गाड़ियों की घटी बिक्री
दूसरी ओर, पैसेंजर कार डिस्पैच अगस्त 2022 में 1,33,477 इकाइयों से 10 प्रतिशत घटकर 1,20,031 इकाई रह गई। वैन थोक बिक्री भी 12,236 इकाइयों से घटकर 11,859 इकाई रह गई।थ्री व्हीलर सेगमेंट
अगस्त में तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 64,763 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 38,369 इकाई थी। दोपहिया वाहनों की डिस्पैच 15,57,429 इकाइयों से बढ़कर 15,66,594 इकाई हो गई।
टू-व्हीलर सेल्स पिछले साल की तरह बरकरार किया है। हालांकि कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अच्छी -खासी ग्रोथ देखने को मिली है।