Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Passenger Vehicle Sale: मई में यात्री वाहनों की थोक बिक्री चार प्रतिशत बढ़ी, इस कंपनी का रहा जलवा

अप्रैल में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में करीब 1.5 प्रतिशत की वृद्धि रही थी।देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मई में घरेलू बाजार में 144002 यात्री वाहनों की थोक बिक्री की है जो 2023 के समान महीने की 143708 इकाई से मामूली ज्यादा है। हुंडई मोटर इंडिया की मई में थोक बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 49151 इकाई रही है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 02 Jun 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
अप्रैल में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में करीब 1.5 प्रतिशत की वृद्धि रही थी।

पीटीआई, नई दिल्ली। ऊंचे आधार प्रभाव और लोकसभा चुनावों के चलते मांग में कमी के कारण मई के दौरान देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में कम वृद्धि रही है। पिछले महीने सभी कंपनियों ने 3,50,257 यात्री वाहन डीलर्स को भेजे गए। यह मई 2023 की 3,35,436 इकाई से चार प्रतिशत ज्यादा है। कंपनियों की ओर से डीलर्स को भेजे गए वाहनों को थोक बिक्री माना जाता है।

मारुति ने बेचे सबसे ज्यादा वाहन

अप्रैल में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में करीब 1.5 प्रतिशत की वृद्धि रही थी।देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मई में घरेलू बाजार में 1,44,002 यात्री वाहनों की थोक बिक्री की है, जो 2023 के समान महीने की 1,43,708 इकाई से मामूली ज्यादा है।

पिछले महीने कंपनी के प्रवेश-स्तरीय और कांपैक्ट कारों की बिक्री में गिरावट रही है। ब्रेजा, ग्रांड विटारा, आर्टिंगा, एस-क्रास और एक्सएल6 जैसे यूटीलिटी वाहनों की बिक्री बढ़कर 54,204 इकाई रही है, जो मई 2023 में 46,243 इकाई थी। मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा, 'उद्योग में चर्चा है कि इस वर्ष यात्री वाहनों की बिक्री में वृद्धि बहुत ज्यादा नहीं रहेगी। ऊंचे आधार प्रभाव के चलते यह एक अंक में रह सकती है। चुनाव और भीषण गर्मी का मई में कुल बिक्री पर असर पड़ा है।

टाटा की बिक्री दो प्रतिशत बढ़ी

हुंडई मोटर इंडिया की मई में थोक बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 49,151 इकाई रही है, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 48,601 इकाई थी। टाटा मोटर्स की यात्री वाहन बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 47,075 इकाई रही है जो मई 2023 में 45,984 करोड़ रुपये थी। पिछले महीने म¨हद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में 31 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि रही है।

इस दौरान कंपनी ने 43,218 यात्री वाहनों की थोक बिक्री की है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 32,886 इकाई थी। टोयोटा किर्लोस्कर की थोक बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 25,273 इकाई, किआ इंडिया की चार प्रतिशत बढ़कर 19,500 इकाई और एमजी मोटर की पांच प्रतिशत घटकर 4,769 इकाई रही है।

इस वित्त वर्ष में बिक्री में वृद्धि कम एक अंक की सीमा में रहने का अनुमान है। इस वर्ष अप्रैल में भी यात्री वाहनों की थोक बिक्री में करीब 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इसलिए अप्रैल और मई में वृद्धि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग 2-2.5 प्रतिशत होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Hyundai ने मई 2024 में की जबरदस्त बिक्री, एक्सपोर्ट में भी आया भारी उछाल