कार खरीदने के मामले में इस राज्य के लोग सबसे आगे, टू-व्हीलर सेगमेंट में ये स्टेट नंबर वन
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में बिक्री के मामले में महाराष्ट्र का पहला स्थान रहा है। राज्य में पीवी बिक्री का प्रतिशत 11.96 है। वहीं कार खरीदने के मामले में 10.04 प्रतिशत के साथ यूपी दूसरे स्थान पर रहा है। जबकि डेटा के मुताबिक तीसरे स्थान पर गुजरात शामिल है। वहीं टू-व्हीलर खरीदने के मामले में यूपी के लोग सबसे आगे रहे हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही के लिए अपना यूटी/राज्य के अनुसार वाहन बिक्री डेटा जारी किया है। डेटा में सियाम ने फोरव्हीलर और टू-व्हीलर वाहनों के बिक्री के बारे में जानकारी दी है। आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि के दौरान विभिन्न खंडों में कुल वाहन बिक्री में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा है।
Passenger Vehicle में महाराष्ट्र का पहला स्थान
(फोटो- SIAM)
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में बिक्री के मामले में महाराष्ट्र का पहला स्थान रहा है। राज्य में पीवी बिक्री का प्रतिशत 11.96 है। वहीं कार खरीदने के मामले में 10.04 प्रतिशत के साथ यूपी दूसरे स्थान पर रहा है। जबकि डेटा के मुताबिक तीसरे स्थान पर गुजरात शामिल है।
दोपहिया खरीदने में यूपी आगे
(फोटो- SIAM)दोपहिया वाहन सेगमेंट में बिक्री में 14.35 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ उत्तर प्रदेश का दबदबा रहा है। महाराष्ट्र 10.98 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि मध्य प्रदेश (एमपी) ने बाजार में 7.14 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।