FY25 में होगी पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 3-5 प्रतिशत वृद्धि, जानें क्या रहेगी वजह
Passenger Vehicle Sales क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयरएज ने एक रिपोर्ट सोमवार को जारी की है। जिसमें एजेंसी की तरफ से इस साल यानी वित्त वर्ष 2024-25 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री केवल 3 से 5 प्रतिशत तक हो सकती है। आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों कहा जा रहा है और इस रिपोर्ट में और कौन सी चीजे बताई गई है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पैसेंजर व्हीकलों की बिक्री इस साल यानी चालू वित्त वर्ष में बढ़ सकती है। ऐसा हम नहीं, बल्कि सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है। जिसमें बताया गया है कि इस वित्त वर्ष में पैसेंजर व्हीकलों की बिक्री 3 से 5 प्रतिशत तक रहने वाली है। आइए जानते हैं कि इस रिपोर्ट में और क्या कुछ बताया गया है।
कम बिक्री की रह सकती है ये वजह
इस वित्त वर्ष में वाहनों की बिक्री कितनी होगी इसकी रिपोर्ट क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयरएज की तरफ से निकाला गया है। इस रिपोर्ट में 2024-25 में पैसेंजर व्हीकलों की बिक्री तीन से पांच प्रतिशत बढ़ने की संभावना के पीछे की वजह ऑर्डर में कमी तथा इंट्री लेवल के संस्करणों की घटती मांग को बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 90,432 इकाई रही थी, जो इस वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 1.30 से 1.50 लाख इकाई होने का अनुमान लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki eVX टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें क्या कुछ होगा खास
कोविड के बाद 41 फीसद बिके यूटिलिटी वाहन
रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 यात्री वाहन उद्योग ने कोराना काल के बाद दबी मांग और नए उत्पादों की पेशकश के बल पर सालाना आधार पर बिक्री में वृद्धि देखने के लिए मिली थी. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें यूटिलिटी वाहनों की ज्यादा बिक्री हुई. वित्त वर्ष 2021-22 में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 41 प्रतिशत और 2022-23 में 33.2 प्रतिशत बढ़ोतरी देखने के लिए मिली थी.
पिछले 12 वर्षों में बढ़ी यूटिलिटी वाहनों की बिक्री
रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2011-12 तक पैसेंजर व्हीकल बिक्री में यूटिलिटी वाहनों का योगदान 10 से 15 प्रतिशत रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2012-13 से 2023-24 के दौरान यूटिलिटी वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 15.51 प्रतिशत बढ़ोतरी देखने के लिए मिली। केयरएज के रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सभी नए यात्री वाहनों की बिक्री में यूटिलिटी वाहनों की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत अधिक रही।
यह भी पढ़ें- 1 July से महंगे हो जाएंगे हीरो के स्कूटर और बाइक, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत