गर्मी और मानसून ने बिगाड़ा नई कार बिक्री का मजा, जून 2024 में 7 फीसदी की हुई गिरावट
June 2024 Vehicle Sales जून 2024 में भीषण गर्मी और मानसून की देरी ने नई कार बिक्री पर बड़ा असल डाला है। जून 2024 में गाड़ियों की बिक्री में 7 फीसदी गिरावट हुई है। फाडा ने जून 2024 में गाड़ियों की बिक्री की रिपोर्ट जारी की है। जून में पैसेंजर वाहनों समेत ट्रैक्टर्स की बिक्री में भी कमी देखी गई है। आइए जानते हैं रिपोर्ट में क्या दिया गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में पैसेंजर वाहनों की खुदरा बिक्री में जून में सालान रूप से 7 फीसदी गिरावट देखने के लिए मिली है। फाडा ने जून 2024 में बिक्री होने वाल गाड़ियों की रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि पिछले महीने भीषण गर्मी की वजह से शोरूम में आने वाले लोगों की संख्या में 15 फीसद तक गिरावट देखने के लिए मिली है। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक कुल यात्री वाहन पंजीकरण पिछले महीने 2,81,566 यूनिट रहा।
गर्मी के शोरूम नहीं पहुंचे ग्राहक
फाडा की रिपोर्ट में बताया गया है कि जून 2024 में भीषण गर्मी पड़ी। जिसका असर गाड़ियों की बिक्री पर भी पड़ा है। गर्मी की वजह से शोरूम पहुंचने वाले ग्राहकों की संख्या 15 फीसदी गिरावट आई है। इसके साथ ही मानसून में देरी के कारण बाजार की धारणा सुस्त बनी हुई है। इसके साथ ही ग्राहकों के वाहनों के बारे में कम जानकारी हासिल होने के कारण और खरीद से जुड़े फैसले में देरी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- दुनिया की पहली CNG बाइक 95 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, फीचर्स और माइलेज दोनों शानदार
कितनी हुई दोपहिया वाहनों की बिक्री
फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक जून 2024 में दोपहिया वाहनों की बिक्री की बात करें तो इसमें सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 13,75,889 यूनिट पहुंच गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार मार्केट मानसून की देरी और चुनाव की वजह से बाजार काफी प्रभावित हुआ है। मई में दोपहिया वाहनों की बिक्री जहां 59.8 फीसदी रहा, वहीं जून 2024 में 58.6 फीसदी रहा।