यहां से Bajaj Pulsar 150 Neon खरीदना होगा फायदेमंद, मिलेगा भारी डिस्काउंट
Bajaj Pulsar 150 Neon खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Tue, 07 Jan 2020 12:38 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj Pulsar 150 Neon स्टाइलिश बाइक्स में से एक है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस बाइक के फीचर्स कैसे हैं और इसमें स्पेशिफिकेशन कैसे हैं। अगर आप इस बाइक को फिलहाल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इस बाइक पर मिलने वाले आकर्षक ऑफर के बारे में बता रहे हैं। इस बाइक को इस समय Paytm से खरीदना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
पावर और स्पेशफिकेशनपावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 150 Neon में 149.5cc का 4-स्ट्रॉक, 2-वेल्व, ट्विन स्पार्क, एयर कूल्ड, BSIV कंप्लेंट DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 14 PS की पावर और 6000 Rpm पर 13.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
सस्पेंशनसस्पेंशन की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 150 Neon के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में 5-वे एडजेस्टेबल, नाइट्रॉक्स शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टमब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 150 Neon के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।डाइमेंशनडाइमेंशन की बात की जाए तो बजाज पल्सर 150 निओन की लंबाई 2055 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, ऊंचाई 1060 mm, चौड़ाई 755 mm, व्हीलबेस 1320 mm, कर्ब वेट 144 किलो और फ्यूल टैंक 15 लीटर का दिया गया है।
कलर ऑप्शनकलर ऑप्शन की बात की जाए तो बजाज पल्सर 150 निओन Neon Red, Neon Silver और Neon Lime Green जैसे 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।कीमतकीमत की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 150 Neon की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 75 200 रुपये है। ऑफर की बात की जाए तो Paytm से इस बाइक को खरीदने पर 7000 रुपये तक कैशबैक बेनिफिट्स मिल सकते हैं।यह भी पढ़ें: Tata Harrier सनरूफ और Amt के साथ आ रही है, जानें खासियतें...
यह भी पढ़ें: 65km की रेंज वाले Hero के इस Electric Scooter खरीदने पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट