Move to Jagran APP

CNG कार खरीदने का प्लान? ये हैं देश की सबसे पॉपुलर सीएनजी कारें

कंपनी ने मारुति एस-प्रेसो को कुल 4 सीएनजी वेरिएंट LXi LXi (O) VXi और VXi(O) में पेश किया है। इसके साथ ही इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल डीजल इंजन दिया गया है जो 59 PS और 78 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 22 Jan 2023 11:55 AM (IST)
Hero Image
ये हैं देश की सबसे पॉपुलर सीएनजी कारें
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सीएनजी कारों की डिमांड इंडियन मार्केट में काफी अधिक है। इसका ताजा उदाहरण आप ऑटो एक्सपो में सीएनजी संस्करण में पेश हुए अल्ट्रोज और पंच सीएनजी से ले सकते हैं। जहां कंपनी अपनी इन पॉपुलर कारों को सीएनी अवतार में ला रही है। ऐसे में अगर आप भी सीएनजी कार की तलाश कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपके पास किफायती कीमत में आने वाली सीएनजी कार हो तो इस खबर को पूरा पढ़ें, जहां आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप 5 कारों के बारे में जिसको आप बतौर आप्शन चुन सकते है।

Maruti Eeco CNG

भारतीय बाजार में आज के समय में सबसे सस्ती सीएनजी कार की लिस्ट में मारुति ईको है। किफायती कीमत में आने वाली इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6000 rpm पर 62 bhp और 3000 rpm पर 85 nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है।

Maruti S-Presso CNG

कंपनी ने मारुति एस-प्रेसो को कुल 4 सीएनजी वेरिएंट LXi, LXi (O), VXi और VXi(O) में पेश किया है। इसके साथ ही इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल डीजल इंजन दिया गया है, जो 59 PS और 78 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Maruti Alto 800 CNG

मारुति ऑल्टो 800 देश में सबसे सस्ती सीएनजी कार में से एक है। इसके कुल दो वेरिएंट LXI और LXI(O)दिये गए है। इस कार में 0.8 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीएनजी के साथ 41PS और 60 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Maruti Wagon R CNG

मारुति वैगनआर सीएनजी आज के समय में भारतीय बाजार में सबसे अधिक सेल होने वाली गाड़ियों में से एक है। कंपनी ने इसको कुल दो वेरिएंट LXi और दूसरा LXi (O) में लॉन्च किया है। ये 33.5 किमी का माइलेज देती है।

Hyundai Santro

सीएनजी कार में माइलेज देने वाली लिस्ट में हुंडई की सेंट्रो भी शामिल है। इसमें गाड़ी 30.48 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसमें सेंट्रो मैग्ना और स्पोर्ट्ज दो वेरिएंट्स मिल रहे है।

यह भी पढ़ें

लोगों को खूब भा रही Maruti Jinmy, 8 दिनों में मिली 9000 बुकिंग; जानिए इसकी खासियत

2 लाख रुपये से कम की कीमत में घर ले जाएं ये टॉप स्पीड वाली दमदार बाइक्स, यहां देखें लिस्ट