Move to Jagran APP

Hybrid Cars लेने का बना रहे हैं प्लान! पहले देखें भारत में मिलने वाले 3 सबसे सस्ते मॉडल्स

Cheapest Hybrid Cars की लिस्ट में आज हम आपको 3 सबसे किफायती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसलिए अगर आप एक हाइब्रिड कार लेने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।पूरी डिटेल्स नीचे देखें।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2022 10:22 AM (IST)
Hero Image
Cheapest Hybrid Cars की लिस्ट में ये मॉडल्स हैं शामिल
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इन दिनों भारतीय बाजार में कई वाहन निर्माता इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ही नई हाइब्रिड कारों को लॉन्च कर रहे हैं। हाइब्रिड गाड़ियों में आपको फ्यूल कार के साथ-साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों का फायदा भी मिलता है। इसलिए अगर आप इन दिनों एक हाइब्रिड कार लेने का प्लान बना रहे हैं और एक बजट फ़्रेंडली मॉडल की तलाश में हैं तो भारत में मिलने वाली 3 सबसे किफायती हाइब्रिड कारों पर एक नजर डालें।

Honda City e:HEV

  • सबसे किफायती हाइब्रिड कारों में पहला नाम Honda City e:HEV कार का आता है। इसकी शुरूआती कीमत 19.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
  • पावरट्रेन के रूप में इसमें आपको 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन वाला 126PS की कम्बाइंड पॉवर और 253Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने वाला मोटर मिलता है। यह कार 72.8 वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ मिलकर काम करती है।
  • City e:HEV दो इलेक्ट्रिक मोटरों का उपयोग करती है, एक कम स्पीड पर कार को ईवी मोड में चलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जबकि दूसरा ड्राइविंग करते समय बैटरी पैक को चलाने के लिए जनरेटर के रूप में काम करता है।

Toyota Camry Hybrid

  • Toyota Camry Hybrid को भारत में 44.35 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में 2487cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 5,700rpm पर 175.5bhp की पावर और 3600-5200rpm पर 221Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
  • इसमें आपको 245 वोल्ट का निकेल मेटल हाइड्राइड बैटरी पैक भी मिलता है। इसके अलावा कैमरी हाइब्रिड कार के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में डबल विशबॉन सस्पेंशन दिया गया है।

Lexus ES

  • भारत में तीसरी सक्से किफायती हाइब्रिड कार Lexus ES है। यह कार इलेक्ट्रिक मोड में चलती है लेकिन हाई स्पीड पर आईसीई और ईवी पावर के कॉम्बिनेशन में स्विच हो जाती है।
  • Lexus ES 300h में 2.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 1.6 kWh, निकेल मेटल हाइड्राइड बैटरी पैक से जुड़ा है जो 214 bhp की संयुक्त शक्ति और 221 Nm का टार्क विकसित करता है।
  • इसकी कीमत भारत में 59.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।