PM E-Drive योजना की घोषणा से ऑटो इंडस्ट्री में खुशी की लहर, EV की बढ़ेगी स्वीकार्यता
पीएम ई-ड्राइव योजना की शुरुआत हो चुकी है। इसको लेकर देशभर की व्हीकल निर्माता कंपनियों की तरफ से इसपर रिएक्शन देखने को मिला। इसको लेकर भाविश अग्रवाल ने कहा कि यह योजना देश में इलेक्टि्रक वाहनों की स्वीकार्यता को बढ़ावा देने की दिशा में एक मजबूत कदम है। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने भी इसकी तारीफ की। आइए जानते हैं किसने क्या कहा।
नई दिल्ली, पीटीआई। घरेलू वाहन कंपनियों महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने गुरुवार को पीएम ई-ड्राइव योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश में इलेक्टि्रक वाहनों (ईवी) की स्वीकार्यता बढ़ेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक अनीश शाह ने बयान में कहा, दोपहिया, तिपहिया, ई-बसों और ई-एम्बुलेंस को समर्थन के साथ यह योजना देश में ईवी पैठ बढ़ाएगी।
ईवी को लेकर लोगों का बढ़ेगा विश्वास
इसके साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक अनीश शाह ने आगे कहा कि सभी खंडों के लिए तेज चार्जिंग बुनियादी ढांचे के लिए किए गए निवेश से इलेक्टि्रक वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी। शाह ने कहा कि पीएम ई-ड्राइव के साथ हम भारत को इस खंड में 2030 तक 100 प्रतिशत विद्युतीकरण प्राप्त करने वाला पहला देश बनता देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Hyundai Alcazar के सभी वेरिएंट से हटा पर्दा, जानिए बेस से लेकर टॉप मॉडल की कीमत तक सारी डिटेल
टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक ने कही ये बात
टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि हम पर्यावरण अनुकूल परिवहन की दिशा में राष्ट्र निर्माण के इस प्रयास में सरकार और अन्य हितधारकों के साथ सहयोग करना जारी रखेंगे।भाविश अग्रवाल ने की सराहना
आनलाइन कैब बुकिंग सेवा उपलब्ध कराने वाली ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने कहा कि यह योजना देश में इलेक्टि्रक वाहनों की स्वीकार्यता को बढ़ावा देने की दिशा में एक मजबूत कदम है।