Move to Jagran APP

Bolero पर बैठ PM Modi ने जंगल सफारी का उठाया लुत्फ, तस्वीरें देख गदगद हुए Anand Mahindra

टाइगर प्रोजेक्ट की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर पीएम मोदी इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (आईबीसीए) को लॉन्च करने के लिए बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे थे। जहां वह जंगल की सफारी करने के लिए महिंद्रा बोलेरो की कस्टमाइज गाड़ी की सवारी की। (Anand Mahindra Twitter Handle)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 10 Apr 2023 08:28 AM (IST)
Hero Image
PM Modi की ये तस्वीर देख गदगद हुए Anand Mahindra
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने प्रधामंत्री मोदी की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की, जहां प्रधानमंत्री मोदी महिंद्रा बोलेरो पर बैठे हुई नजर आ रहे हैं। आनंद महिंद्रा ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए अपने दिल की बात बोल डाली।

टाइगर प्रोजेक्ट की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर पीएम मोदी इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (आईबीसीए) को लॉन्च करने के लिए बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे थे। जहां वह जंगल की सफारी करने के लिए महिंद्रा बोलेरो की कस्टमाइज गाड़ी की सवारी की थी। आनंद महिंद्रा ने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर शेयर कर ' बेस्ट पिक्चर' का कैप्शन दिया।

आनंद महिंद्रा ने कैप्शन के जरिए कह दी अपनी दिन की बात

आनंद महिंद्रा ने पीएम मोदी की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, मुझे क्यों लगता है कि यह पीएम की बांदीपुर विजिट की सबसे अच्छी फोटो है।

अगर आपने कभी जंगल साफरी की होगी तो आपको पता होगा कि जंगलों में घूमने के लिए एक खुली गाड़ी का प्रयोग किया जाता है, जिसमें पर्यटक खड़े होकर चारों ओर का भव्य नजारा देखते हैं। इन गाड़ियों में महिंद्रा की बोलेरो का भी काफी इस्तेमाल किया जाता है।

आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वो आए दिन कुछ न कुछ मजेदार या फिर साहसिक फोटो, वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। यही वजह है कि आनंद महिंद्रा के ट्विटर हैंडल पर कई मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनकी एक ट्वीट का इंतजार करते रहते हैं। आनंद महिंदा की सभी पोस्ट वायरल हो जाते हैं।