PM Modi ने Elon Musk और Tesla को लेकर कह दी बड़ी बात, बोले - पैसा किसी का हो...
एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनियां Tesla और Starlink के भारत आने से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का कहना है कि भारत में कोई भी निवेश कर सकता है। लेकिन उत्पादन भारतीयों द्वारा किया जाना चाहिए। एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने मस्क से अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया।
एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत को मिल रहे ग्लोबल इन्वेस्टमेंट का स्वागत किया है। लेकिन, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को लेकर उनका मानना है कि इसमें देश की मिट्टी की खुशबू आनी चाहिए और उससे देश के नागरिकों का हित जुड़ा होना चाहिए।
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में कोई भी निवेश कर सकता है। लेकिन, उत्पादन भारतीयों द्वारा किया जाना चाहिए। एलन मस्क के Tesla और Starlink के भारत आने से जुड़े सवाल पर भी जवाब दिया।
मैं चाहता हूं भारत में इन्वेस्टमेंट आए, यह मायने नहीं करता कि कौन पैसा इन्वेस्ट कर रहा है। लेकिन, पसीना मेरे देश के लोगों का लगना चाहिए। उस उत्पाद से हमारे देश की खुशबू आनी चाहिए, जिससे देश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी
...जब मस्क से पहली बार मिले मोदी
टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क खुले मंच से यह कह चुके हैं कि वे पीएम मोदी के फैन हैं। पीएम मोदी ने 2015 के एक वाकये को याद करते हुए इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा, बात तब की है जब में अमेरिकी दौरे के दौरान टेस्ला के कारखाने को देखने गया था, तो मुझसे मिलने के लिए उन्होंने अपनी पहले से तय मीटिंग कैंसिल कर दी थी।पीएम आगे बताते हैं कि मस्क ने पूरी फैक्ट्री दिखाई और मैंने उनके विजन को समझा। मैं साल 2023 में फिर से उनसे मिला और अब वे भारत आ रहे हैं। हालांकि, पीएम मोदी ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि मस्क मेरे फैन हैं ऐसी कोई बात नहीं है।
इसी महीने भारत आएंगे मस्क
एलन मस्क इसी महीने पीएम मोदी से मिलने भारत आएंगे। टेस्ला के प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी है। संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं इस दौरान मस्क भारत में निवेश को लेकर बड़ा एलान कर सकते हैं। हालांकि मस्क के भारत दौरे के एजेंड़े को लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।