अगर कार में लगवाना है म्यूजिक सिस्टम तो ये हैं 5 अच्छे ब्रांड
मार्किट में इन दिनों कई सारे ब्राण्ड हैं जो कारों के लिए म्यूजिक सिस्टम बनाते हैं लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं उन खास ब्रांड के बारे में जो न केवल कम कीमत में मिलते हैं बल्कि इनका साउंड भी दमदार आता है
नई दिल्ली(जेएनएन)। दोस्तों कार कोई हो लेकिन बिना म्यूजिक सिस्टम के अधूरी ही लगती है। क्या आप जानते हैं कार में म्यूजिक सिस्टम क्यों लगाये जाते हैं? दरअसल सफर को बेहतर बनाने और बोरियत को दूर करने के लिए म्यूजिक सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तो आजकल लगभग सभी कारों में म्यूजिक सिस्टम लगा हुआ आता है, लेकिन कई बार बेस मॉडल में यह सुबिधा उपलब्ध नहीं होती, और कई बार यह भी देखने को मिला है कि कार कंपनियां छोटी कारों में बेसिक म्यूजिक सिस्टम के साथ 2 स्पीकर लगा कर देती है, लेकिन साउंड क्वालिटी औसत रहती है। ऐसे में अगर आप अपनी कार में एक अच्छा म्यूजिक सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ ब्रान्ड्स के नाम बता रहे हैं जो न केवल कम कीमत में मिलते हैं। बल्कि इनकी साउंड क्वालिटी भी बेहतर होती है।
म्यूजिक सिस्टम के ये हैं 5 बेहतर ऑप्शन
वैसे तो कई सारे ब्रान्ड्स मार्किट में उपलब्ध हैं लेकिन इस पायनियर, सोनी, केनवुड, JVC, और Alpine जैसे ब्रांड इस समय मिल जायेंगे। इन कंपनियों के म्यूजिक सिस्टम 4 हजार रुपये की कीमत में शुरू होते हैं।
सिंगल डीन से लेकर टच स्क्रीन वाले म्यूजिक सिस्टम
इन दिनों मार्किट में सिंगल डीन से लेकर टच स्क्रीन म्यूजिक की बहार देखने को मिलती है। सिंगल डीन म्यूजिक सिस्टम की कीमत 4 हजार रुपये से शुरू होती है, जबकि डबल डीन म्यूजिक सिस्टम की कीमत 8 हजार रुपये से शुरू होती है इसके अलावा टच स्क्रीन AV सिस्टम की कीमत 10 हजार शुरू से शुरू होती है।
कहां से खरीदनें
इसके लिए आप लाजपत नगर, लाला लाजपत राय मार्किट, करोल बाग मार्किट जाया जा सकता है और यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन भी मिलेंगे। लेकिन याद रहे कार में लोकल म्यूजिक सिस्टम न लगवाएं क्योकिं ऐसा करने से न तो आपको अच्छा साउंड मिलेगा और न ही इनकी कोई वारंटी मिलेगी। इसलिए हमेशा ऑरिजनल प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करें।
कैसा हो आपका म्यूजिक सिस्टम
अगर आप म्यूजिक लवर्स हैं और दमदार साउंड पसंद करते हैं तो आपको अपना बजट बढ़ाना होगा, म्यूजिक सिस्टम के साथ-साथ 4 स्पीकर्स, एक वूफर और एक 2 चैनल या 4 चैनल का एम्प्लीफायर भी आप लगा सकते हैं। इससे साउंड में कोई दिक्कत नहीं होगी और साउंड काफी बढ़िया मिलेगा। वही अगर आप ज्यादा तेज आवाज में म्यूजिक सुनना पसंद नहीं करते तब आप एक नार्मल सिंगल डीन सिस्टम लगवा सकते है।
इन बातों का रखें ध्यान
कार में म्यूजिक सिस्टम लगवाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि वायरिंग हमेशा अच्छी क्वालिटी की हो, कई बार सस्ते के चक्कर में लोग हल्की और घटिया वायरिंग लगवा लेते हैं जिसकी वजह से कार में आग लगने का खतरा बन सकता है।