Move to Jagran APP

Porsche बंद करने जा रही अपनी ये दो गाड़ियां, जानिए क्या है मामला

Porsche Boxster Cayman लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी पोर्श अपने बॉक्सस्टर और केमैन का निर्माण अगले साल 2025 से बंद करने जा रही है। इन दोनों कारों ने 1996 से ग्लोबर मार्केट में दबदबा बना रखा है. हालांकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आइए जानते हैं कि यह कार किन फीचर्स के साथ आती है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 17 Jun 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
2025 से Porsche Boxster और Cayman का प्रोडक्शन बंद हो जाएगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता पोर्श अपने बॉक्सस्टर और केमैन को बनाने पर पूरी तरह से रोक लगा सकता है। बजाया जा रहा है कि कंपनी 2025 में अपने इन वाहनों के उत्पादन को बंद कर सकता है। फिलहाल अभी तक कंपनी की तरफ से इसपर आधिकारिक स्पष्टीकरण अभी जारी नहीं किया है।

इनके आ सकते हैं इलेक्ट्रिक वेरिएंट

अगर अफवाहों को देखे तो कंपनी इन ICE को बैटरी से चलने वाली गाड़ियों में तब्दील कर सकता है। वहीं, इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट 2025 के आखिरी या फिर 2026 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में आ सकती है। इनके बाजार में आने को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से जल्दी ही घोषणा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- कार लोन लेने से पहले इन 10 बातों का रखें ध्यान, नुकसान से बच जाएंगे आप

इनमें दी जा सकती है ये फीचर्स

जल्द आने वाली नई 718 बॉक्सस्टर और केमैन में कई बेहतर फीचर्स देखने को मिल सकती है। इसमें बेहतर ड्राइविंग रेंज, प्रभावशाली ड्राइविंग अनुभव प्रदान किया जा सकता है। इसके साथ ही यह एक समान हेडलाइट सेटअप और बेहतर इंटीरियर के साथ आ सकते हैं।

1996 से ही ग्लोबल मार्केट में राज

Porsche Boxster और Cayman की आने वाली इलेक्ट्रिक वेरिएंट में मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम और रिमोट कीलेस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इतना ही नहीं इन दोनों गाड़ियों में और दबरदस्त फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। बता दें कि लग्जरी कारों के रेंज में बॉक्सस्टर और केमैन मॉडल 1996 से ही ग्लोबल मार्केट में राज कर रही है। दोनों हा मॉडलों को जबरदस्त ग्राहक मिले है।

यह भी पढ़ें- नई कार की डिलीवरी से पहले क्यों जरूरी है PDI, नहीं तो गाड़ी बन जाएगी सिरदर्द

Porsche Boxster के फीचर्स

  • इस कार की टॉप स्पीड 275 kmph है, जो महज 4.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है.
  • इसमें 1988 cc इंजन दिया गया है, 295 bhp पर 6500 rpm की पावर और 380 nm पर 2150 rpm की टॉर्क जनरेट करती है.
  • इस कार की माइलेज 13.7 किमी प्रति लीटर है.

Porsche Cayman के फीचर्स

  • इस कार की टॉप स्पीड 275 Kmph है, जो 4.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है.
  • इसमें 1988 cc का इंजन लगाया गया है, जो 295 bhp पर 6500 rpm की पावर और 380 nm पर 2150 rpm की टॉर्क जनरेट करती है.
  • इस कार की माइले 14.5 kmpl है.
यह भी पढ़ें- बिक रही है Tarzan The wonder Car, क्या खरीदना चाहेंगे आप..जानें पूरी डिटेल